Aaj Samaj (आज समाज),Shrimad Bhagwat Katha,पानीपत: शनिवार को पानीपत ग्रामीण हलके के बबैल रोड भारत नगर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन बड़ी धूमधाम से हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि ग्रामीण हलके के जनप्रिय नेता विजय जैन रहे। कथा वाचक नितिन महाराज गोवर्धन वालों ने अपने मुखारविंद से श्रोताओं का मन मोह लिया। आयोजन समिति ने विजय जैन का फूल मालाओं और स्मृति चिन्ह देकर के भव्य स्वागत किया।
भगवान का भजन अवश्य करना चाहिए
इस अवसर पर विजय जैन ने कहा कि भगवान की कथा सुनने से समूल पापों का नाश हो जाता है और हमारे को 5 मिनट का समय निकालकर के भगवान का भजन अवश्य करना चाहिए, ताकि सदैव हमारी दिनचर्या स्वच्छ और सुंदर रह सके और हमारे मन में कोई बुरा विचार न आए और हमारी आत्मा सुधरे। उन्होंने कहा कि संतों की शरण में जाने से हमारे को बहुत लाभ मिलता है और संत ही सही मार्ग पर ले जाते हैं। इसलिए हमें संतों की शरण में हमेशा रहना चाहिए। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य ओम प्रकाश शर्मा, बिट्टू प्रजापत, सुषमा शर्मा ,कृष्ण फौजी, कंवर पाल शर्मा, अंकित अग्रवाल, केमा स्कूल के महाप्रबंधक राजवीर कादियान, अंशु चौधरी, वीणा शर्मा, शिल्पा प्रजापत कंवरपाल खोखर, बलदेव अरोड़ा हनुमान, सतपाल राणा आदि लोग उपस्थित रहे।