श्री वर्धमान श्वेतांबर जैन सभा अग्रवाल मण्डी ने समाज सेवा संगठन को किया सम्मानित

0
329
Panipat News/Shri Vardhman Shwetambar Jain Sabha Agarwal Mandi honored samaj sewa sangthan
Panipat News/Shri Vardhman Shwetambar Jain Sabha Agarwal Mandi honored samaj sewa sangthan
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। श्री वर्धमान श्वेतांबर जैन सभा अग्रवाल मण्डी ने समाज सेवा संगठन को समाज सेवा के लिए सम्मानित किया। पानीपत शहर का सौभाग्य है कि यहाँ जैन स्थानक अग्रवाल मण्डी में जन्म शताब्दी महापुरुष संघ शास्ता सुदर्शन लाल जी महाराज के सुशिष्य रत्न मनोहर व्याख्यानी, संघ संचालक नरेश मुनि महाराज राज ऋषि, राजेन्द्र  मुनि जी महाराज आदि 6 मुनि राज चातुर्मास हेतु विराजमान है। जैन स्थानक अग्रवाल मण्डी में सुबह महाराज श्री के प्रवचन हुए संघ संचालक श्री नरेश मुनि जी महाराज ने कहा हम सबको मिल जुलकर रहना चाहिए।

समाज की सेवा सबसे बड़ी सेवा

समाज की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। हर इंसान में भगवान बसते है। इन्सान की सेवा से भगवान खुश होते है। भगवान महावीर स्वामी ने सब को एक माना सबको एक ही उपदेश दिया है, जियो और जीने दो। दुनिया में कोई छोटा या बड़ा नहीं होता। आदमी हो औरत हो, स्वर्ण हो शुद्र हो, सब एक समान होते है।  कुछ लोग अपने मतलब के लिए देश में आग लगाते है। गुरुदेव आशीर्वाद देने व सबके दुख लेने आते है और नागरिक अभिनन्दन किया गया, जिसमें शहर की प्रमुख संस्थाओं को श्री वर्धमान श्वेतांबर जैन सभा अग्रवाल ने पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

 

Panipat News/Shri Vardhman Shwetambar Jain Sabha Agarwal Mandi honored samaj sewa sangthan
Panipat News/Shri Vardhman Shwetambar Jain Sabha Agarwal Mandi honored samaj sewa sangthan

इन संस्थाओं को किया सम्मानित

दिगम्बर जैन पंचायत, समाज सेवा संगठन, जन सेवा दल, निफा, रंग मंच कला संगम, द यंग माइंड व्यापार मंडल, अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, आरम्भ फाउंडेशन, राधा कृष्ण गौशाला, खाटू श्याम ट्रस्ट, वृंदावन ट्रस्ट, अग्रवाल वैश्य महासम्मेलन सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों को पटका डालकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर गौतम जैन, राजिन्दर जैन, सुभाष जैन, विजय जैन, अर्चना गुप्ता, भरतेश जैन, प्रवीन जैन आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन