Panipat News : धर्म नगरी पानीपत से चुलकाना धाम पहुंचेगी श्री श्याम ध्वजा यात्रा

0
126
Shri Shyam Dhwaja Yatra will reach Chulkana Dham from religious city Panipat.

(Panipat News) पानीपत। राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र के सीकर जिले में विराजमान विश्व प्रसिद्ध श्री श्याम बाबा खाटू वाले के पाटोत्सव के उपलक्ष में महाभारत युग के अति प्राचीन श्री श्याम मंदिर चुलकाना में आगामी फाल्गुन महीने में होने वाली वार्षिक श्री श्याम ध्वज यात्रा की उद्घोषणा परम पूज्य स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज के आशीर्वाद से की गई आगामी फाल्गुन महीने में खाटू श्याम जी की वार्षिक यात्रा 2 मार्च को होगी।

ट्रस्ट के प्रधान राकेश बंसल व महासचिव हरीश बंसल ने संयुक्त रूप में बताया कि श्रद्धा और भक्ति से और ओत प्रोत यह पावन यात्रा विगत कई वर्षों से हजारों श्याम भक्तों की अगुवाई में हर वर्ष आयोजित की जाती है यात्रा में समर्पण और भक्ति के साथ सनातनी साधना का रूप भी पूरे उत्साह के साथ दिखाई देता है चुलकाना मंदिर में पाटोत्सव के उपलक्ष में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक मेले में एकादशी के दिन हजारों श्याम भक्तों के साथ मंदिर के प्रधान रोशन लाल छौकर द्वारा मिल्क केक प्रसाद वितरण किया गया।

साथ ही साथ 1100 रंग-बिरंगे गुब्बारों पर रविवार 2 तारीख 2025 का संदेश लिखकर बाबा श्याम को समर्पित किए गए ! वृंदावन ट्रस्ट के पुनीत गर्ग गोरस बंसल और मुकेश गोयल आशीष गर्ग ने बताया कि अबकी बार एक नए प्रयोग के साथ नगर की लगभग 265 धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं को सूचीबद्ध तरीके से यात्रा में जोड़ा जाएगा इस अवसर पर विकास गोयल गोरस बंसल इशू गोयल राहुल गुप्ता, संजय गोयल, सुनीता भारद्वाज चिराग, ज्योति, अभिषेक सिंगला अश्वनी सिंघल, संजय बंसल, कुलदीप, सतीश एवं नगर के गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

अदभुत जानकारी : वृंदावन ट्रस्ट के राकेश बंसल और वरुण सिंगला ने देवउठनी एकादशी पर होने वाले उत्सव के बारे में एक विशेष जानकारी दी वर्तमान में खाटू मंदिर के महंत आदरणीय मोहनदास जी के सानिध्य से प्राप्त जानकारी में बताया कि भगवान श्री कृष्ण के नाम से अलंकृत बाबा श्याम का यह 307 वा पाटोत्सव है जोधपुर के राजा द्वारा 1777 संवत में मंदिर का पुन जीर्णोद्धार करवाया गया था और बाबा को फिर से बाबा को विराजमान किया था तब से यह उत्सव, पाटोत्सव के साथ-साथ श्री श्याम जन्मोत्सव के रूप में भी मनाया जाने लगा।

यह भी पढ़ें : Panipat News : आर्य कॉलेज में रोड सेफ्टी जागरूकता परीक्षा का हुआ आयोजन