Shri Shyam Bhawan Chulkana Dham : श्री श्याम भवन चुलकाना धाम में चाय ब्रेड का भंडारा लगाया 

0
297
Panipat News-Shri Shyam Bhawan Chulkana Dham
श्री श्याम बाबा के द्वार पर चाय ब्रेड की सेवा करते हुए श्री मां शाकुंभरी देवी सेवा मंडल के सदस्य।

Aaj Samaj (आज समाज),Shri Shyam Bhawan Chulkana Dham,पानीपत: श्री मां शाकुंभरी देवी सेवा मंडल पानीपत द्वारा एकादशी पर श्री श्याम भवन चुलकाना धाम में चाय ब्रेड का भंडारा लगाया गया। मंडल के प्रधान महेंद्र गोयल ने बताया की उनका मंडल हर एकादशी पर चाय ब्रेड का भंडारा श्रद्धालुओं के लिए लगातार लगा रहा है। जिसमें मंडल के सेवादार रविंद्र गोयल, राम, अमित, मुकेश, नीरज, संजय, तेजपाल व सुलतान आदि श्याम भक्तों की सेवा में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि श्याम प्रेमियों की सेवा करके उन्हें आंतरिक संतुष्टि मिलती है।