Shri Shiv Mandir and Shyam Seva Sangh : मोतीराम कालोनी में श्री खाटू श्याम जी विराजे

0
281
Panipat News-Shri Shiv Mandir and Shyam Seva Sangh
Panipat News-Shri Shiv Mandir and Shyam Seva Sangh
Aaj Samaj (आज समाज),Shri Shiv Mandir and Shyam Seva Sangh, पानीपत: नूरवाला की मोतीराम कॉलोनी में श्री शिव मंदिर एवं श्याम सेवा संघ के तत्वाधान में आज श्री खाटू श्याम जी की प्रतिमा स्थापित की गई। प्रात: पंडित दीपक शास्त्री एवं प. हेमंत शुक्ला की टीम द्वारा हवन यज्ञ करके श्री खाटू श्याम जी की आरती उतारी गई। उसके बाद विशाल कलश यात्रा निकाली गई। जिसका शुभारंभ हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता प्रियंका हुड्डा ने नारियल तोड़कर किया। कलश यात्रा में भारी संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश धारण करके शोभा बढ़ाई।
  • कलश यात्रा में उमड़ी महिलाओं की भीड़, भजनों पर झूमें श्रद्धालु
  • भंडारे में सेवा के लिए जुटी रही श्री श्याम प्रेमियों की टीम

श्याम जी का रथ आकर्षण का केंद्र रहा

वहीं श्री खाटू श्याम जी का रथ आकर्षण का केंद्र रहा। डीजे, सपेरा टीम एवं ढोल की थाप पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। कलश यात्रा मोतीराम कॉलोनी से हरि सिंह कॉलोनी, शनि मंदिर, अंबेडकर भवन, नूरवाला सनातन धर्म मंदिर, वाल्मीकि बस्ती, गीता कॉलोनी, धमीजा कॉलोनी होते हुए श्री खाटू श्याम मंदिर में संपन्न हुई। कलश यात्रा पर पार्षद पवन गोगलिया ने अपने कार्यालय एवं डॉ.धर्मपाल पांचाल ने पुष्प वर्षा की। जगह-जगह कलश यात्रियों का स्वागत किया गया।

सेवा करने वालों को सम्मानित किया

श्री खाटू श्याम जी का आशीर्वाद लेने वालों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगदेव मलिक, खुशीराम जागलान, विधायक महिपाल ढांडा के भाई हरपाल ढांडा, सांसद संजय भाटिया के पुत्र चांद भाटिया, जजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कादियान के चाचा राजेंद्र कादियान, कांग्रेस नेता ओमवीर पंवार, तिलक राज सब्बरवाल, राजेश खन्ना डुमरा, इनेलो व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रणबीर देशवाल, पार्षद पवन गोगलिया, रघुवीर धीमान, सुरेंद्र धीमान, प्रवीण पांचाल, रमेश दहिया,टेकराम दहिया, जितेंद्र कंडेला प्रमुख रूप से शामिल रहे। प्रधान ईशम पांचाल ने कलश यात्रा में पहुंचे श्याम प्रेमियों का धन्यवाद किया और आयोजन में सहयोगियों का आभार जताया। दोपहर को विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। वहीं विभिन्न क्षेत्रों के सामाजिक, राजनीतिक एवं धार्मिक क्षेत्रों में सेवा करने वालों को सम्मानित किया गया।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवादार विनोद पांचाल, नीरज पांचाल, महेंद्र गोयल, मोहन लाल, रविंद्र पांचाल, बिजेंद्र पांचाल, लखन, राजेश, तरुण, रामकुमार, राजकुमार माजरी, अमित, गौतम, डा.अनिल, सोमपाल फोरमैन, आशु पांचाल, बबलू पांचाल, विनोद दलहेड़ी, सुभाष बिराल, प्रमोद पांचाल, भूपेंद्र पांचाल, कृष्ण वर्मा काला, सतपाल पांचाल, दीपक तायल, रविन्द्र गोयल, जितेंद्र पटवा, रामस्वरूप इंसा, भूपेन्द्र पांचाल प्रधान, गुलशन मल्होत्रा, प्रदीप उपाध्याय, जगदीश डोलिया, प्रेम तोमर, सुरेश चौहान, अंकित धीमान, मोनू खामरा, मानसिंह पाल प्रधान, जितेंद्र कलसी, भूपेंद्र बालियान, सेक्रेटरी, अनिता, केला, सुदेश, रेखा, कुसुम, राजेश व तन्नु आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।