पानीपत। रविवार को श्री सनातन संगठन धर्म पानीपत के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन सनौली रोड, 11 वार्ड स्थित सैनी कालोनी में हुआ, जिसमें श्री सुन्दरकाण्ड पाठ एवं संगठन के कार्यालय एवं श्री रामेश्वर धाम मंदिर का शुभारंभ हुआ। जिसके उपरान्त कटारिया परिवार ने विधिवत मन्दिर का संचालन एवं दायित्व प्रधान कृष्ण रेवड़ी एवं संगठन के सदस्यों को सौंपा। कटारिया परिवार के सदस्य प्रदीप कटारिया ने कहा कि यह मन्दिर उनके परिवार द्वारा 25 वर्ष पूर्व बनाया गया था, उन्हीं के द्वारा इसकी देखरेख की जा रही थी, लेकिन अब यह स्थान श्री सनातन धर्म संगठन को सौंपते हुए उन्हें अपार हर्ष का अनुभव हो रहा है। इस अवसर पर प्रधान कृष्ण रेवड़ी एवं संगठन के सदस्यों द्वारा कटारिया परिवार को स्मृति चिन्ह सम्मान किया गया। इस अवसर पर ब्रह्मर्षि श्रीनाथ महाराज, हरिद्वारा से पधारे स्वामी अरूणदास महाराज, अवधधाम मन्दिर से पधारे राधे राधे महाराज एवं गोस्वामी वेद प्रकाश महाराज ने भी अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर रविन्द्र कटारिया कृष्ण गोपाल सेठी, डा. रमेश चुघ, युद्धवीर रेवड़ी, कृष्ण मुरारि, ओम ढींगड़ा, वेदप्रकाश शर्मा, युधिष्ठिर लाल शर्मा, तिलक राज मिगलानी, वेद पराशर, कैलाश लूथरा, ओम प्रकाश रेवड़ी, तिलक राज चचड़ा, संजय खुराना, विकास गोयल, विभू पालीवाल, आर.एन. रावल, भीम सचदेवा, रमेश सतीजा, सतनाम दास मिगलानी, हरिमोहन गुप्ता, दीपक भूटानी, ललित भूटानी, केशव जताना आदि उपस्थित थे।