श्री रघुनाथ धाम मंदिर हुडा सेक्टर 25 में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में आचार्य चंद्रशेखर त्रिपाठी ने तीसरे दिन की कथा में परीक्षित और सुखदेव के मिलन के बारे में बताया। सुखदेव ने परीक्षित से कहा कि आपके जीवन के 7 दिन बचे हैं। 7 दिन यह कथा श्रवण करने से आपकी मुक्ति हो जाएगी। आचार्य ने कहा कि भगवान नारायण ने बावन भगवान का रूप धारण किया और राजा बलि के पास भिक्षा मांगने के लिए पहुंचे और राजा बलि से तीन पग भूमि मांगी।
राजा बलि दानियों में सर्वश्रेष्ठ माने जाते हैं
राजा बलि के गुरु शुक्राचार्य ने राजा बलि को दान देने से रोका, लेकिन राजा बलि ने कहा आज मेरे सामने स्वयं नारायण भिक्षुक बने खड़े हैं मैं इनको दान अवश्य दूंगा। राजा बलि ने संकल्प करके नारायण को तीन पग भूमि दी। नारायण ने दो पग में ही पूरे ब्रह्मांड को नाप लिया। तीसरा पग राजा ने अपने ऊपर रखवाया। जब से ही राजा बलि दानियों में सर्वश्रेष्ठ माने जाते हैं। आचार्य ने कहा मानव जीवन पाकर के दान अवश्य करना चाहिए। जिसने दान का खर्च ले लिया उसका जीवन धन्य हो जाता है और उसका धन भी पवित्र हो जाता है। तन पवित्र सेवा किए धन पवित्र कर दान मन पवित्र हरि भजन शो होत। त्रिविध कल्याण कथा में उपस्थित रहे पंडित अखिलेश शास्त्री, पंडित जगत नारायण, पंडित बृजकिशोर दीक्षित, पंडित विजय पांडे, चित्रकूट वाले मिश्रा, बंसल परिवार एवं काफी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।