एक शाम बिहारी जी के नाम की तैयारियों के निमित्त मंदिर कार्यकारिणी की बैठक आयोजित

0
157
Panipat News/Shri Radha Raman Mandir Virat Nagar Model Town Panipat
Panipat News/Shri Radha Raman Mandir Virat Nagar Model Town Panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शनिवार शाम 6:30 बजे से हरि इच्छा तक फूलों की होली के उपलक्ष्य में श्री राधा रमण मंदिर विराट नगर मॉडल टाउन में होने वाले विशाल कार्यक्रम एक शाम बिहारी जी के नाम की तैयारियों के निमित्त मंदिर कार्यकारिणी की एक बैठक प्रधान विपिन चुघ की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें कार्यक्रम को भव्य बनाने हेतु विचार किया गया तथा सबकी जिम्मेवारी तय की गई। आमंत्रित भजन गायको में मुख्य रूप से गोलोक वासी भजन सम्राट  विनोद अग्रवाल के सुपुत्र जतिन अग्रवाल मुंबई वाले तथा ठाकुर के विशेष कृपा पात्र महावीर शर्मा दिल्ली वाले अपनी वाणी से ठाकुर की महिमा का गुणगान करेंगे।

मुख्य अतिथि सांसद संजय भाटिया, शहरी विधायक प्रमोद विज रहेंगे

कार्यक्रम में संतों का भी सानिध्य मिलेगा जिसमें मुख्य रुप से श्री ब्रह्म ऋषि जी महाराज तथा परम पूज्य दाऊ जी महाराज रहेंगे। मुख्य अतिथियों में सांसद संजय भाटिया, शहरी विधायक प्रमोद विज, मेयर अवनीत कौर, पार्षद लोकेश नागरु, पार्षद संजीव दहिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकेश टुटेजा, पार्षद अनीता परुथी , सुप्रसिद्ध उद्योगपति भीम सचदेवा, आम आदमी पार्टी के नेता राकेश मुंजाल, कांग्रेस नेता वरुण विज, कंवर रविंद्र सैनी एवं सुरेश गुप्ता रहेंगे। कार्यक्रम में फूलों की होली भी खेली जाएगी कार्यक्रम के उपरांत अमृत्तुल्य भंडारे की भी व्यवस्था रहेगी। बैठक में गुलशन बरेजा, राजीव कंसल, कपिल गुप्ता, विक्की अरोड़ा, जुगल कंसल, हैप्पी,  सुदेश कंसल, जॉनी, जय सिंह, गुलशन अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें –सरल पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी सेवाओं की मिलेगी जानकारी:- उपायुक्त अनीश यादव

यह भी पढ़ें –पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही करें विदेश यात्रा :- उपायुक्त अनीश यादव

यह भी पढ़ें –श्री श्याम कृपा मंडल की ओर से खाटूधाम के लिए रवाना हुई बाबा की 61 निशान यात्रा

यह भी पढ़ें – जानिए घर पर हेल्दी साबूदाना पुलाव बनाने की रेसिपी

Connect With Us: Twitter Facebook