आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : अमरनाथ यात्रा पर पानीपत वालों का 21वाँ भंडारा जो कि इस वर्ष जुलाई महीने के प्रथम सप्ताह से रक्षाबंधन तक भोले बाबा की आज्ञा से श्री ओम सेवा समिती पानीपत द्वारा संचालित किया जाएगा। इस भंडारे के संचालन और कार्यसमिति को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन संस्था के चेयरमैन दीपक राज वडेहरा के कार्यालय में हुआ। जिसमे दीपक राज वडेहरा, अजय मल्होत्रा, श्याम लाल पसरीचा, राजेश मलिक, राम किशन, गुलशन कुमार, लक्की लखनपाल, संदीप ठकराल, राजेश धीमान, नवीन मदान, सोनू, कशिश वाधवा, कोमल जोशी, रिंकू शर्मा, मुकेश मदान, रोहित वर्मा, मंगल, कश्मीरी लाल, परदीप छाबड़ा, साहिल गर्ग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :राज्य होटल प्रबंधन संस्थान विद्यार्थियों को देगा जेएनयू की डिग्री
यह भी पढ़ें : एचएसजीपीसी ने संभाली करनाल तथा तरावड़ी के गुरुद्वारे की सेवा
यह भी पढ़ें : जानिए बालों में नींबू लगाने के फायदों के बारे में
Connect With Us: Twitter Facebook