पानीपत। कृष्णपुरा स्थित सदानंद बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पूरे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर की फूलों से भव्य सजावट की गई। जगह जगह दही-हांडी लगाई गयी। स्कूल के बच्चे राधा-कृष्ण की वेशभूषा में तैयार होकर आकर्षण का केंद्र बने रहे। नन्हें बच्चों ने राधा-कृष्ण बनकर श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य सुधा रानी ने सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए भगवान श्री कृष्ण के विभिन्न जीवन मूल्यों जैसे मित्रता, प्रेम, सद्भावना को अपनाने की प्रेरणा दी। सुधा रानी ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी एक हिंदू त्योहार है जो विष्णु के आठवें अवतार भगवान कृष्ण के जन्म का जश्न है। यह हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है और पूरे भारत में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। स्कूल प्रेजिडेंट राकेश सैनी ने बताया कि कैसे भगवान श्री कृष्ण ने बल और बुद्धि से बुराई पर विजय प्राप्त की। चिराग छाबड़ा ने मंच का संचालन कर प्रोग्राम में जोश भर दिया। इस जोश को देखकर अभिभावक भी अपने आपको राधा कृष्ण के संग झूमने से नहीं रोक पाएं। इस मौके पर स्कूल से चिराग छाबड़ा, मंजीत, आशुतोष, रामदर्श, ज्योति, सोनिया, कुसुम, गुंजन, अंजलि, शीना, स्वीटी, चंचल, गीतू, दीपिका, उमा, कोमल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।