Panipat News : श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता सेवा समिति ने लिया गीता जयंती उत्सव महापर्व की तैयारियों का जायजा

0
166
Shri Krishna Kripa Ji Geeta Seva Samiti took stock of the preparations for the Geeta Jayanti Utsav Mahaparva.

(Panipat News) पानीपत। श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता सेवा समिति एवं अन्य धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं ने शिवाजी स्टेडियम में श्री गीता जयंती उत्सव महापर्व के उपलक्ष्य पर तैयारी का जायजा लिया। प्रशासन के सहयोग से शिवाजी स्टेडियम में 9 दिसंबर को प्रातः 8:00 बजे हवन यज्ञ से शुभारंभ होगा। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा।

शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा होगी तथा जगह-जगह जलपान की व्यवस्था रहेगी

10 दिसंबर को दोपहर 2:00 शोभा यात्रा का आयोजन श्री सनातन धर्म संगठन मॉडल टाउन मंदिर से किया जाएगा। शोभा यात्रा मैं विभिन्न स्थानों पर अन्य सामाजिक धार्मिक संस्थाओं द्वारा मंच लगाकर स्वागत किया जाएगा! शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा होगी तथा जगह-जगह जलपान की व्यवस्था रहेगी। लगभग 4:00 शोभा यात्रा का समापन शिवाजी स्टेडियम में होगा।

श्रीमद्भागवत गीता का पूजन एवं आरती की जाएगी

मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, श्री कृष्ण लाल पवार मंत्री हरियाणा सरकार, महिपाल ढांडा मंत्री हरियाणा सरकार, पानीपत शायरी विधायक प्रमोद कुमार विज, समालखा के विधायक मनमोहन भढ़ाना उपस्थित रहेंगे। परम पूज्य गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज द्वारा आशीर्वाद वचन होगा। श्रीमद्भागवत गीता का पूजन एवं आरती की जाएगी। श्री रामदास गुरुद्वारा मॉडल टाउन की तरफ से अटूट लंगर की व्यवस्था रहेगी। इस अवसर पर अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा,विभु पालीवाल, अंकुश बंसल, विकास गोयल, सुनील ग्रोवर,रमेश माटा, सरदार हरविंदर लाडी, चांद भाटिया, मेघराज गुप्ता, कंवर रविंद्र सैनी एवं अन्य गणमान्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Panipat News : एक्यूपंचर कैंप में जोड़ों व पीठ के दर्द, सर्वाइकल व माइग्रेन की मरीज ठीक हुए