Panipat news इंडोलॉजी स्कूल में श्रद्धा व उत्साह से मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

0
213
Shri Krishna Janmashtami festival celebrated with devotion and enthusiasm in Indology School
पानीपत। सींक गांव स्थित इंडोलॉजी स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में राधा-कृष्ण की झांकी को सभी ने सराहा। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने श्रीकृष्ण व राधा की पोशाक पहन कर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान स्कूल निर्देशक रोहित हुड्डा और स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति हुड्डा ने बच्चों को संबोधित करते हुआ कहा कि यह त्यौहार भगवान श्री कृष्ण के जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। जन्माष्टमी के दिन लोग व्रत रखते हैं और भगवान कृष्ण की पूजा करते हैं। रात्रि में जागरण और भजन-कीर्तन होता है। मध्यरात्रि के समय भगवान कृष्ण के बाल रूप की पूजा की जाती है और उन्हें झूला झुलाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस विशेष दिन पर भगवान श्री कृष्ण की उपासना करने से सुख, समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। स्कूल के सीनियर कॉर्डिनेटर सुशील मलिक व वाइस प्रिंसिपल विनोद मलिक, मोहित सराहना, सागर मलिक, किरण मलिक, रेखा मलिक, सुमन मलिक, पूजा मलिक, प्रिति लठवाल, रेखा शर्मा, मंजू जांगडा, अनुराधा मलिक, रितु गहलावत, प्रोमिला दुहन, गरिमा ढील्लो, प्रियंका वंश, पूजा जागलान, रूबी जागलान आदि रूप से मुख्य रूप से मौजूद रहे।