पानीपत। नूरवाला की मोती कालोनी स्थित मोहित पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बच्चों द्वारा भगवान श्री कृष्ण के भजन, कविताएं और नृत्य प्रस्तुत किए गए तथा उनके बचपन के विभिन्न रूपों का सजीव मंचन किया गया। बहुत से बच्चे बाल- गोपाल, राधा-कृष्ण, बलराम व सुदामा की पोशाक पहनकर स्कूल में पहुंचे। प्रधानाचार्य राजेंद्र पाल ने बताया कि स्कूल में फैंसी ड्रेस तथा दही-हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल में बच्चों ने दही-हांडी तोड़ी और स्कूल को विभिन्न तरह की मटकियों और फूलों से सजाया गया। इस मौके पर बच्चों ने एक दूसरे को माखन-मिश्री भी खिलाई।
स्कूल की अध्यक्षा किरण रानी ने श्री कृष्ण की लीलाओं से सभी को अवगत करवाया और उन्हें श्री कृष्ण जन्माष्टमी ढेर सारी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान मधुबाला, नितिन कुमार, अनुसुधा, शीतल, सोनिया, सरिता, सिमरन, ममता, मोनिका, पूजा, जिया, खुशी, भूमिका, तनु, मानसी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।