Shri Guru Daksh Prajapati Jayanti : उरलाना कलां में धूम धाम से मनाई गई श्री गुरु दक्ष प्रजापति जयंती  

0
347
Panipat News-Shri Guru Daksh Prajapati Jayanti
Panipat News-Shri Guru Daksh Prajapati Jayanti
  • राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार रहे मुख्य अतिथि       
Aaj Samaj (आज समाज),Shri Guru Daksh Prajapati Jayanti : पानीपत : श्री गुरु प्रजापति सृष्टि के कल्याणकारी भगवान हैं और सदैव न्याय प्रिय है। उनसे प्रेरणा लेकर हम सबको समाज के भलाई के काम करने चाहिए। ये शब्द राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने  उरलाना कलां गांव में श्री गुरु दक्ष प्रजापति के जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहे। कृष्ण लाल पंवार ने कहा भाजपा सरकार विकास के साथ साथ संस्कृति के उत्थान  का काम भी कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा करवाए गए केदार धाम विकास, दिव्य काशी भव्य काशी तथा महाकाल कोरिडोर व राम मंदिर निर्माण इसकी झलक है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महापुरुषों की जयंती सरकारी तौर पर मनाने की एक बड़ी पहल की है। कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि उरलाना खुर्द कम्युनिटी हॉल, उरलना कलां प्रजापति चौपाल के लिए और बैकवर्ड क्लास चौपाल कुराना के लिए सरकार को काम के लिए  प्रस्ताव भेजा जाएगा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को इन कार्यों के लिए अनुरोध किया जाएगा।