Panipat News/Shri Ganesh Mandir Seva Samiti Panipat
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। श्री गणेश मंदिर का संचालन करने वाली श्री गणेश मंदिर सेवा समिति एक प्रयास का नया प्रधान सर्व सम्मति से बलदेव गांधी काे बनाया गया है। वहीं महासचिव की जिम्मेदारी हरीश बंसल काे साैंपी गई है। साथ में ही वरिष्ठ उप प्रधान गुलशन धमीजा को बनाया गया। नव नियुक्त प्रधान व अन्य पदाधिकारियाें ने जल्दी ही मंदिर का नए सीरे से निर्माण कार्य पूरा करने का भराेसा दिलाया है।
नई समिति का सभी की सहमति से गठन हुआ
असंध राेड के रामलाल चाैक के पास स्थित भाटिया काॅलाेनी में बने श्री गणेश मंदिर का संचालन करने वाली श्री गणेश मंदिर सेवा समिति एक प्रयास की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ है। समिति के नव नियुक्त महासचिव हरीश बंसल ने बताया कि पूर्व प्रधान अशाेक कुमार गुंबर ने अपनी स्वेच्छा से प्रधान पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद नई समिति का सभी की सहमति से गठन हुआ है। इसमें उप प्रधान गुलशन धमीजा काे बनाया गया है। वहीं हरीश बंसल इसके साथ-साथ वृंदावन ट्रस्ट में महासचिव, सबकाे राेशनी फाउंडेशन में काेषाध्यक्ष और अग्रवाल संगठन में भी सह सचिव है।
Panipat News/Shri Ganesh Mandir Seva Samiti Panipat
जल्दी ही मंदिर काे भव्य तरीके से बनाने का काम शुरू हाेगा
समिति प्रधान बलदेव गांधी व महासचिव हरीश बंसल ने बताया कि मंदिर काे जल्दी ही भव्य तरीके से बनाने के लिए निर्माण कार्य शुरू हाेगा। इसके लिए विशेष शिल्पकारों से संंपर्क किए जा रहे हैं। साथ ही नए सीरे से मूर्तियां भी स्थापित हाेंगी। मंदिर में विशेष रूप से श्री गणेश जी, श्री लक्ष्मी नारायण परिवार, देवी सरस्वती, देवी दुर्गा, शिव परिवार, राधाकृष्ण, श्री राम दरबार व हनुमान जी की विशाल प्रतिमा है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर सतीश, नरेश डावर, अशोक जख्मी, कृष्ण फुटेला, कृष्ण तनेजा, रामनिवास गर्ग, दीपू, पंकज कुमार, सुभाष, अजब सिंह रावल, मदनलाल, संतलाल शर्मा, सतपाल डुमरा, राजेंद्र गब्बा, राजन शर्मा, रियाराम, प्रवीन, सुनील व रामनिवास माैजूद रहे।