दरवाजे पर आए किसी भी अतिथि को भूखा नहीं भेजना चाहिए : मुक्तानंद महाराज 

0
223
Panipat News/Shri Devi Mandir Panipat
Panipat News/Shri Devi Mandir Panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। श्री देवी मंदिर में गीता साधक मंडल की तरफ से गीतानंद महाराज भिक्षु द्वारा चलाया गया, गीता प्रचार व महायज्ञ को उनकी तरह ही स्वामी मुक्तानंद महाराज भिक्षु द्वारा गीता के 18 अध्यायों द्वारा 18 कुंडो का हवन किया गया। स्वामी ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी का दिल नहीं दुखाना चाहिए और दरवाजे पर आए किसी भी अतिथि को भूखा नहीं भेजना चाहिए। हर मनुष्य को अपने अनुसार तीन प्रकार की सेवा, तन, मन व धन से सेवा अवश्य करनी चाहिए। पूर्णाहुति के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।

देवी मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा

स्वामी ने बताया कि 5 अप्रैल से 21 अप्रैल तक हर रोज सुबह 8:00 से 12:00 तक 108 हनुमान चालीसा का पाठ देवी मंदिर में किया जाएगा। यह आयोजन हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में होगा। इस मौके पर रामनिवास, कुलदीप सिंगला, महेश, जय नारायण गोयल, वेद मित्तल, अनिल, अजय, योगेश, अशोक गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, दिलीप गुप्ता, रजनीश, लालचंद तायल, विनोद गुप्ता, यशपाल, रमेश सिंगला, अशोक कैलाशी, प्रवीण गर्ग, राजीव तायल, सुधीर जिंदल, श्री जगन्नाथ मंदिर के प्रधान राजेंद्र गुप्ता व सुबोध गुप्ता आदि मौजूद रहे।