आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। श्री अवध धाम सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित श्री अवध धाम मंदिर वार्षिक महोत्सव एवं श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सत्संग समारोह के समापन समारोह संतों के आशीर्वाद एवं विशाल भंडारे के साथ समापन किया गया। इस अवसर पर व्यास मंच पर विराजमान प्रसिद्ध कथावाचक पंडित राधे-राधे महाराज ने कहा कि कई लोग बड़ी दैन्यता से आ जाते हैं कि अरे महाराज जी! हमपे कुछ नहीं है हम तो सुदामा ही हैं, तो मैं प्रार्थना करता हूँ काश आप सुदामा ही हो जाओ। क्योंकि क्या तुमने उस महापुरुष को केवल पैसा से तोला है? केवल धन से तोला है? लक्ष्मीपति भी जिसके पैरों में बैठ जाए क्या वो गरीब हो सकता है? अपने आँखों के अश्रुओं से जिसके चरण पखार दे क्या वो निर्धन हो सकता है? वो सुदामा है।
सुदामा त्याग की प्रतिमूर्ति हैं
महाराज ने फरमाया कि सुदामा धन नहीं है, सुदामा त्याग की प्रतिमूर्ति हैं। परोपकार की प्रतिमूर्ति हैं। इस अवसर पर दाऊजी महाराज ने महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज का अभिनंदन किया और दौशाला, पटका एवं हनुमान चालीसा देकर सम्मानित किया। अवध धाम सेवा समिति ने महाराज जी का विद्वान ब्राह्मणों के मंत्रोच्चारण के साथ तिलक लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर विधायक ग्रामीण के बड़े भाई हरपाल ढांडा ,भीम सचदेवा कृष्ण रेवड़ी प्रधान, रमेश चुग, सतीश तागरा , सुनील ग्रोवर, संजय गुप्ता, प्रसिद्ध समाज सेवी सुरेन्द्र रेवड़ी, रमेश माटा , हाजिंदर सिंह लड़ी, विजय जैन पार्षद, रविंद्र सैनी, प्रमोद आहूजा, तिलक राज मिगलानी,ओम प्रकाश विरमानी, टाइगर सैनी, प्रीतम गुर्जर,कमल राणा, वेद बांगा, केशव जाताना, नरेश रहेजा, एसडीएम जे. आर.कौल, सूरज दुरेजा, अतुल गर्ग, प्रमोद शर्मा, देवेंद्र दत्ता,राजकुमार झांब, अनिल वर्मा, डॉ राजेश कौशल, देवेंद्र छोकरा, पवन जिंदल, रूपेश रंजन, वेद पाराशर उपस्थित रहे।
कथा के उपरांत एक विशाल भंडारा किया गया जिसमें हजारों लोगों ने लंगर भंडारा ग्रहण किया। सभी सुहागिन महिलाओं ने जिन्होंने शोभा यात्रा के अंदर मंगल कलश उठाए थे उनको श्रीफल का प्रसाद 13 अप्रैल को दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : पीएफआई मनी लॉन्ड्रिंग मामला: सुप्रीम कोर्ट ने केस को यूपी से केरल ट्रांसफर करने से किया इनकार
यह भी पढ़ें : सरकारी अवकाश सूची में महर्षि वाल्मीकि जयंती के दिन महाराजा अजमीढ़ की जयंती भी जोड़ी जाएगी- मुख्यमंत्री मनोहर लाल