Shree Raghunath Dham HUDA Sector 25 : हमें अपने जीवन में श्री राम जी के चरित्र का अनुसरण करना चाहिए : आचार्य चंद्रशेखर त्रिपाठी

0
276
Panipat News/Shree Raghunath Dham HUDA Sector 25
Panipat News/Shree Raghunath Dham HUDA Sector 25
Aaj Samaj (आज समाज),Shree Raghunath Dham HUDA Sector 25,पानीपत: श्री रघुनाथ धाम हुडा सेक्टर 25 में चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आचार्य चंद्रशेखर त्रिपाठी के मुखारविंद से चतुर्थ दिवस की कथा में बताया कि भगवान श्री राम के पूर्वज बड़े ही धर्मात्मा एवं धर्म परायण थे। उन के पूर्वजों की तपस्या से ही हम सब आज गंगा जी की कृपा प्राप्त कर पा रहे हैं। उन की गोद में गोता लगा पा रहे हैं। श्री भागीरथी गंगा और श्रीमद् भागवत जी ही इस कलिकाल में मुक्ति को प्रदान करने वाली है।

भगवान श्री कृष्ण का जन्म बड़े धूमधाम से मनाया

हमें अपने जीवन में श्री राम जी के चरित्र का अनुसरण करना चाहिए और आचार्य ने बताया कि हमें अपने जीवन में श्रीमद् भागवत जी को श्रवण करते रहना चाहिए और गंगा स्नान भी करते रहना चाहिए। इसके उपरांत चंद्र वंशावली के बारे में भी बताया कि किस प्रकार माता देवकी और वासुदेव का विवाह हुआ और कितना कष्ट कंस द्वारा प्राप्त हुआ। अंत में भगवान श्री कृष्ण का जन्म बड़े धूमधाम से मनाया गया। कथा में मुख्य रूप से अखिलेश शुक्ला शास्त्री, पंडित दिलीप उपाध्याय शास्त्री, पंडित जगत नारायण, पंडित बृजकिशोर दीक्षित, पंडित विजय पांडे, पंडित गणेश अवस्थी, मिश्रा, दुर्गेश, सुशीला बंसल, प्रवीण बंसल, अमित बंसल एवं बहुत भक्तजन उपस्थित रहे।