आदर्श एक विश्वास सोसायटी द्वारा हनुमान संध्या का आयोजन

0
144
Panipat News/shree Hanuman evening organized by Adarsh ​​Ek Vishwas Society
Panipat News/shree Hanuman evening organized by Adarsh ​​Ek Vishwas Society
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। गत सायं आदर्श एक विश्वास सोसायटी द्वारा द लायन गार्डन में हनुमान संध्या का भव्य आयोजन किया गया, जिसने बतौर मुख्यातिथि जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने शिरकत की। जिला उपायुक्त सुशील सारवान व अन्य गणमान्यों ने ज्योत प्रज्वलित कर श्री हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। ज्योत प्रज्वलन में विपिन बठला, डॉ अंकुर व डॉ श्रेया सभरवाल, गुंजन व महेश जुनेजा ने बतौर यजमान पूजा में भाग लिया।

समाज के प्रति धर्म व सेवा के कार्य किए जाते हैं : नवीन मुंजाल

आदर्श एक विश्वास सोसायटी के अध्यक्ष नवीन मुंजाल ने बताया कि सोसायटी के द्वारा समय समय पर समाज के प्रति धर्म व सेवा के कार्य किए जाते हैं। सोसायटी द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, जरूरतमंद बच्चों व गरीब परिवार को जरूरत का सामान समय प्रति समय वितरित किया जाता है। इस मौके पर कमल दीवान, चन्द्रशेखर शर्मा, दशहरा कमेटी के प्रधान भीम सचदेवा आदि विशिष्ठजनों ने हनुमान जी के चरणो में फूलो की माला अर्पित की।

हनुमान संध्या में सभी की उन्नति विकास कि कमाना की

हनुमान संध्या में बाल्मीकि समाज के ज़िला प्रधान गोविंदा लोहाट, किन्नर समाज से सुनीता बाई, अग्रवाल समाज से संदीप जिंदल, मेहूल जैन ने हनुमान संध्या के सफल आयोजन की शुभकमानाएं दी। सहयोग परिवार से गौरव लिखा, मोहित बजाज, आशु दुआ, आशु टूटेजा ने हनुमान संध्या में सभी की उन्नति विकास कि कमाना की। पूर्व विधायक पति सुरेन्द्र रेवड़ी के द्वारा हनुमान जी की आरती कर भोग लगा हनुमान संध्या का समापन हुआ। इस संध्या में सोसायटी की ओर से अशोक कालडा, गौरव तागरा, अंकित शर्मा, अजय दुबे, हिमांशु गांधी, महेश शास्त्री, अनिल चराया मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें –प्रदेश में बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार : ललित त्यागी

यह भी पढ़ें –एसडीएम ने फसल की ई-गिरदावरी का किया मौका निरीक्षण

यह भी पढ़ें –विज्ञान और तकनीक के प्रयोग से पशु रोग नियंत्रण का किया जा रहा है प्रयास : डॉ. त्रिपाठी

यह भी पढ़ें –अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी के इस्तेमाल की जगह उपले या इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह का करें इस्तेमाल

Connect With Us: Twitter Facebook