श्री दिगंबर जैन नेमिनाथ मंदिर में नेमि प्रभु को किया विराजित

0
192
Panipat News/Shree Digambar Jain Neminath Temple
Panipat News/Shree Digambar Jain Neminath Temple
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। स्थानीय श्री दिगंबर जैन नेमिनाथ मंदिर मेन बाजार की प्रमुख वेदी के सौन्दर्य करण व नवनीकरण पर श्री जी को विधि विधान पूर्वक विराजमान किया गया। यह शुभ अवसर श्री दिगंबर जैन समाज के द्वारा क्षुल्लक रत्न समर्पण सागर महाराज के पावन सानिध्य व पं नरेश चंद जैन हस्तिनापुर वालों के निर्देशन में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। मेन बाजार स्थित में प्राचीन मंदिर लाला बनवारी लाल जैन सुपुत्र सेठ मुकुंद लाल जैन ने 115 वर्ष पूर्व बनवाया था और पूर्ण होने पर श्री दिगंबर जैन पंचायत, पानीपत को सुपुर्द कर दिया था।

 

Panipat News/Shree Digambar Jain Neminath Temple
Panipat News/Shree Digambar Jain Neminath Temple

मंदिर की व्यवस्था श्री दिगंबर जैन पंचायत पानीपत करती है

इस मंदिर की व्यवस्था श्री दिगंबर जैन पंचायत पानीपत करती है। बहुत अधिक समय बीत जाने के कारण इसकी कलात्मक चित्रकारी धूमिल  होने के कगार पर पहुंच गए थी। अब कई महीने से चित्रकारी का कार्य चल रहा था जो कि अब पूर्ण होकर मूलनायक श्री नेमिनाथ भगवान जी व अन्य जिन प्रतिमाओं को उत्सव के साथ वेदी पर विराजमान किया गया। आज के इस महोत्सव का शुभारंभ ध्वजारोहण करके किया गया। दिनेश जैन, शशि जैन, अधिवक्ता मेहुल जैन परिवार ने ध्वजारोहण किया। उसके पश्चात घट यात्रा का भी भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन पंचायत के प्रधान कुलदीप जैन, उप्रधान सुरेश जैन, सचिव मनोज जैन, प्रबंधक मुकेश जैन, आकार जैन, संदीप जैन, सतेंद्र जैन, प्रदीप जैन, संजीव जैन आदि उपस्थित रहे।