आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। देशबन्धु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत के हर्बल बॉटनिकल गार्डन में इको क्लब, बॉटनिकल गार्डन कमेटी, नेचर इन्टरपेटेशन सेंटर, समाज शास्त्र विभाग, लाइब्रेरी कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर श्रमदान व वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल संजू अबरोल ने व कार्यक्रम का संचालन ग्रीनमैन सहायक प्रो. दलजीत कुमार के द्वारा किया गया। इको क्लब प्रभारी प्रो. दलजीत कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि सिविल हॉस्पिटल पानीपत से डॉ. अमित पौडिया डिप्टी मेडिकल सुपेरिंटेंडेंट व विशिष्ट अतिथि के रूप में सोहन चहल नर्सिंग ऑफिसर सिविल अस्पताल पानीपत तथा धर्मवीर मेडिकल सोशल वर्कर सिविल अस्पताल पानीपत रहे।
80 से अधिक पर्यावरण प्रहरियों ने भाग लिया
प्राचार्या संजू अबरोल ने मेहमानों का स्वागत किया। श्रमदान कार्यक्रम में इको क्लब के 80 से अधिक पर्यावरण प्रहरियों ने भाग लिया। इस दौरान इको क्लब के अंतर्गत डॉ अमित पौडिया व मेहमानों के हाथों बरगद व संतरे के पौधे रोपित करवाए गए। डॉ अमित पौडिया ने कहा कि हम सब का कर्तव्य बनता कि हम सबको अधिक से अधिक पौधे रोपित करके उनका संरक्षण करना चाहिए। उन्होंने इको क्लब प्रभारी ग्रीनमैन प्रो. दलजीत कुमार की पर्यावरण संरक्षण की मुहीम व हर्बल बॉटनिकल गार्डन स्थापित करने के लिए तारीफ की। इस दौरान डॉ रितु नेहरा, डॉ सोनिया दहिया प्रभारी लाइब्रेरी कमेटी, डॉ रीना, डॉ तकदीर सिंह, डॉ हेमलता मलिक,अनिल माली सहित इको क्लब के विद्यार्थी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : वैश्विक स्तर पर ख्याति प्राप्त कर रहे हैं हिमाचल हैंडलूम उत्पाद
ये भी पढ़ें : Facebook पर भी देने होंगे ब्लू टिक के लिए चार्जेस, मार्क जुकरबर्ग ने किया ऐलान
ये भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री