आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत: कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल व गोहाना रोड के दुकानदारों ने गोहाना रोड की खस्ता हालत को देखते हुए रोड जाम कर दिया। वहीं दुकानदारों ने बताया कि पिछले 2 सालों से गोहाना रोड प्रशासन द्वारा उधेड़ कर ऐसे ही छोड़ दिया है, जिस कारण आने जाने वाले को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में गोहाना रोड की मार्केट का व्यापार भी ठप हो गया है। वही लोगों ने बताया कि गोहाना रोड पर डिवाइडर बनाने के चक्कर में कंस्ट्रक्शन कंपनी ने रोड बीच से उधेड़ दिया जिस कारण प्रतिदिन कोई ना कोई हादसा हो रहा है।
रोज कोई ना कोई हादसा गोहाना रोड पर हो रहा है
वहीं कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल मौजूदा विधायक और सांसद को घेरते हुए कहा कि गोहाना रोड पर विधायक व सांसद का घर नहीं है। इसलिए पिछले 2 साल से गोहाना रोड का कार्य बंद पड़ा है ऐसे में हर रोज कोई ना कोई हादसा गोहाना रोड पर हो रहा है। कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर 15 दिन के अंदर यह कार्य नहीं चला तो हजारों की संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व्यापारी भाइयों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने यह भी कहा की देश में व्यापारी सबसे ज्यादा टैक्स देता है, परंतु आज व्यापारियों के साथ मौजूदा सरकार बहुत ही गलत कर रही है।
ये भी पढ़ें : जन कल्याण मंच व सनातन धर्म संगठन द्वारा 14 अगस्त को शहर में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा
ये भी पढ़ें : बेटी के जन्म पर कुंआ पूजन कर दिया बेटी बचाओ का संदेश
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया प्रतियोगिता का दूसरा दिन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने बहाया पसीना