संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला दुकानदार का शव
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। समालखा क्षेत्र के गांव करहंस सहित आसपास के गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के सामने एक डीजे की दुकान पर करीब 28 वर्षीय दुकानदार का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर शव लटका हुआ मिला। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मिली जानकारी के अनुसार गांव करहंस के नजदीक गांव मछरौली वासी पाले राम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके दो बेटे हैं। बड़े बेटे राकेश ने गांव करहंस में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के सामने डीजे की दुकान कर रखी थी। उसने बताया कि 17 मार्च को राकेश शाम करीब 7:30 बजे के आसपास घर पर आया था।
देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा
कुछ देर बाद वह बिना बताए घर से बाहर चला गया। देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा। अगले दिन सुबह करीब 6:30 के आसपास दुकान पर पहुंचे तो आधा शटर खुला हुआ था, जैसे ही अंदर जाकर देखा तो राकेश का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। गांव मछरौली व करहंस के ग्रामीणों का भारी तांता लगा रहा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर फांसी के फंदे पर लटके शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सरकारी अस्पताल भिजवा दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 28 वर्ष के आसपास है, जिसके तीन छोटे बच्चे हैं। इस संबंध में जांच कर्मी एवं हेड कांस्टेबल दिनेश ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर 174 के तहत कार्रवाई कर पानीपत सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया।