Panipat News विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया ‘शिवरात्रि’ पर्व

0
156
Panipat News 'Shivratri' festival celebrated with pomp in Victor Public Senior Secondary School
पानीपत। विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ‘शिवरात्रि’ के शुभ अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिंदी अध्यापिका कविता धीमान ने शिवरात्रि के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम की शुरुआत में नौवीं कक्षा की गायत्री एंड ग्रुप ने ‘बम लहरी’ गाने से विद्यालय के प्रांगण में चार चांद लगा दिए। छठी कक्षा की खुशी और पलक ग्रुप ने ‘भोले तेरी भांग की घुटाई’ पर खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किया। सातवीं और आठवीं कक्षा की छात्राओं ने ‘छोड़ दे भोले कैलाश’ गाने पर नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया। तीसरी कक्षा की छात्राओं ने ‘जय हो जय हो शंकरा’ पर बहुत ही मनोहारी नृत्य की प्रस्तुति की। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रिंसिपल विक्रम गांधी ने इस शुभ अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए महादेव से भारतवर्ष की निरंतर खुशहाली की कामना की। मंच का संचालन अध्यापिका मोनिका ने किया।