Aaj Samaj (आज समाज), Shiv Mandir of Ward No. 13,पानीपत : पानीपत ग्रामीण हलके के एकता विहार कॉलोनी वार्ड नंबर 13 के शिव मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पानीपत ग्रामीण हलके के लोकप्रिय और जनप्रिय नेता विजय जैन रहे। शिव मंदिर कमेटी ने विजय जैन का फूल मालाओं से स्वागत किया एवं पगड़ी पहनाकर और मोमेंटो देकर के सम्मानित किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए विजय जैन ने कहा कि आज जो मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जा रहा है। यह बड़े सौभाग्य और खुशी का दिन है। उन्होंने कहा कि सभी को थोड़ा समय निकाल कर भगवान का भजन अवश्य करना चाहिए। भगवान का भजन करने से मनुष्य को सभी पापों से मुक्ति मिलती है।
विजय जैन गरीबों की सेवा करने वाले व्यक्ति
इस अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान पार्षद पंडित शिवकुमार शर्मा ने कहा कि विजय जैन एक समाजसेवी और गरीबों की सेवा करने वाले व्यक्ति हैं। यह जो मिशन लेकर के चले हैं भगवान इनके मिशन को सफल करें। इस अवसर पर अशोक कुमार कबीरपंथी, धर्मवीर सैनी, राजेंद्र सैनी, सतपाल राणा, तिलकराज ठकराल,राजेंद्र गुर्जर, सत्यनारायण गुप्ता, लालू महिंद्रा, राजू जांगड़ा, जिले सिंह शर्मा, बलदेव अरोड़ा, हनुमान, राजकुमार शर्मा एडवोकेट रमेश मौर्य, जयंत शर्मा, अभिषेक राणा व सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व भाई मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Arvind Kejriwal: विपक्ष साथ दे तो बीजेपी का 2024 में सफाया हो जाएगा
यह भी पढ़ें : G20 Summit: श्रीनगर में जी-20 सम्मेलन कल से, सम्मेलन स्थल पर जल, थल और नभ से नजर