Shiv Mandir Committee : राजू मल्हौत्रा बने शिव मन्दिर कमेटी के प्रधान

0
195
Panipat News-Shiv Mandir Committee
Panipat News-Shiv Mandir Committee

Aaj Samaj (आज समाज),Shiv Mandir Committee,पानीपत: मतलौडा बस अडडे पर स्थित शिव मन्दिर की कमेटी के प्रधान चुनने के लिए बुधवार को मन्दिर परिसर में बस अडडे के सात कॉलोनीयों के लोगो की बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से मतलौडा के भेद होटल के मालिक राजू मल्हौत्रा को शिव मन्दिर कमेटी का प्रधान चुन लिया गया। नवनियुक्त प्रधान राजू मल्हौत्रा ने कहा कि लोगो ने जिस उम्मीद के साथ यह जिम्मेदारी उन्हे सौंपी है। उसे पूरी ईमानदारी व लगन के साथ निभाउंगा। बैठक में बस अडडे की सात कॉलोनीयों शिव कालोनी,आर्दश नगर,गायत्री कालोनी,रामनाथ कॉलोनी व लक्ष्मी नगर समेत अन्य कालोनीयों के सैकड़ो लोग मौजूद थे। इस दौरान लोगो में बधाई देने व मिठाई बांटने का शिलशिला शुरू हुआ। इस अवसर पर सुरेन्द्र पाल बोबी, रोशन लाल, रविन्द्र, बलवान, किताब सिंह, डॉ अनिल अत्री, आशु वर्मा, जोगेन्द्र, सुरेश वर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook