Aaj Samaj (आज समाज),Shiv Mandir Committee,पानीपत: मतलौडा बस अडडे पर स्थित शिव मन्दिर की कमेटी के प्रधान चुनने के लिए बुधवार को मन्दिर परिसर में बस अडडे के सात कॉलोनीयों के लोगो की बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से मतलौडा के भेद होटल के मालिक राजू मल्हौत्रा को शिव मन्दिर कमेटी का प्रधान चुन लिया गया। नवनियुक्त प्रधान राजू मल्हौत्रा ने कहा कि लोगो ने जिस उम्मीद के साथ यह जिम्मेदारी उन्हे सौंपी है। उसे पूरी ईमानदारी व लगन के साथ निभाउंगा। बैठक में बस अडडे की सात कॉलोनीयों शिव कालोनी,आर्दश नगर,गायत्री कालोनी,रामनाथ कॉलोनी व लक्ष्मी नगर समेत अन्य कालोनीयों के सैकड़ो लोग मौजूद थे। इस दौरान लोगो में बधाई देने व मिठाई बांटने का शिलशिला शुरू हुआ। इस अवसर पर सुरेन्द्र पाल बोबी, रोशन लाल, रविन्द्र, बलवान, किताब सिंह, डॉ अनिल अत्री, आशु वर्मा, जोगेन्द्र, सुरेश वर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
- PM Modi Us Visit Update: मोदी के स्वागत में न्यूयॉर्क में ‘मोदी-मोदी’ के नारे, गरबा डांस भी
- PM Modi Message On Yoga: दुनिया को परिवार के रूप में समाहित करता है योग
- Karnataka High Court Judgement: पत्नी से शारीरिक संबंध न बनाना गलत, पर अपराध नहीं
Connect With Us: Twitter Facebook