हर घर तिरंगा अभियान में तिरंगे के साथ शेयर करें सेल्फी -झंडा लगाने की लोकेशन पिन करने पर सर्टिफिकेट कर सकते हैं डाउनलोड
Panipat News/Share selfie with tricolor in Har Ghar Tiranga Abhiyan
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। हर घर तिरंगा अभियान में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार ने हरघरतिरंगाडॉटकॉम एक वैबसाईट तैयार की गई है जिसके माध्यम से नागरिकों को झण्डा लहाराने और झण्डे के साथ सेल्फी अपलोड करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। डीसी सुशील सारवान ने यह जानकारी वीरवार को अधिकारियों की बैठक में देते हुए बताया कि कोई भी नागरिक वैबसाईट पर वर्चुअल रूप से फलैग पिन कर सकता है और सेल्फी विद्ध फलैग भी पोस्ट कर सकता है।
एचटीटीपीएस://हरघरतिरंगाडॉटकॉम पर जाकर ध्वज फहराएं पर क्लीक करना होगा
उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा वैबसाईट पर तिरंगे के साथ सेल्फी अपलोड करने व झण्डा लगाने की लोकेशन पिन कर अभियान में शामिल होने वाले नागरिक को एचटीटीपीएस://हरघरतिरंगाडॉटकॉम पर जाकर ध्वज फहराएं पर क्लीक करना होगा। इसके बाद लॉग ईन ऑप्शन में अपना नाम व मोबाईल नम्बर दर्ज कर नेक्सट बटन पर क्लीक करना होगा। लॉग इन के लिए आप अपने गुगल अंकाउट का भी विकल्प चुन सकते है।
अभियान में सहभागिता का सर्टिफिकेट डाऊनलोड सक सकते है
उन्होंने बताया कि अगले बटन पर क्लीक करके आप वैबसाईट को अपनी लोकेशन अकसेस देने के लिए सहमति प्रदान करेंगे। इसके उपरांत वैबसाईट हॉटस्पॉट लोकेशन में एक झण्डा लगाकर साईट पर पिन करने की अनुमति देती है। इसके उपरान्त आपको बधाई संदेश दिखाई देगा। वही से आप अभियान में सहभागिता का सर्टिफिकेट डाऊनलोड सक सकते है। डीसी सुशील सारवान ने कहा कि बच्चों को तिरंगे के साथ सेल्फी लेने के लिए भी प्रेरित करें।