आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिले के समालखा रेलवे स्टेशन नजदीक ट्रैक पर उस वक्त यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, जब शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस ट्रेन की बीच में क्लिप निकल गई। जिससे इंजन समेत कुछ डिब्बे आगे दौड़ते चले गए, जबकि काफी डिब्बे ट्रैक पर ही रह गए। गनीमत रही डिब्बे ट्रैक से नीचे नहीं उतरे और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रेन रोजाना की तरह दिल्ली से चलकर पंजाब के अमृतसर जा रही थी। जब ट्रेन समालखा पहुंची, तो वहां संदिग्ध परिस्थितियों में डिब्बे में डिब्बा जोड़ने वाली क्लिप अचानक निकल गई और ट्रेन 2 हिस्सों में बंट गई। बता दें कि गाड़ी संख्या12497 के 8 डिब्बे पीछे छुट गए थे। काफी दूर जाने के बाद पायलट ने ट्रेन को रोका।

 

Panipat News/Shan-e-Punjab Express train split into 2 parts

मौके पर टेक्निकल टीम को बुलाया

हादसे की सूचना रेलवे हेल्पलाइन कंट्रोल रूम नंबर पर दी गई। साथ ही इसकी सूचना पानीपत और सोनीपत रेलवे अधिकारियों को दी गई। मौके पर टेक्निकल टीम को बुलाया गया। इसके बाद ट्रेन को दोबारा जोड़ने का काम शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों हिस्सों को जोड़ा गया। काफी देर प्रयास करने के बाद आखिरकार ट्रेन के दोनों हिस्सों को नजदीक लाया गया और उन्हें फिर से क्लिप की मदद से जोड़ा गया। ट्रेन जुड़ने के बाद 8 बजकर 32 मिनट पर वापस यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इसके बाद रेल को दोबारा हरी झंडी दिखाकर वहां से रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें : भारत को हरित हाइड्रोजन के उत्पादन, उपयोग और निर्यात के लिए वैश्विक केंद्र बनाना ही राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन का लक्ष्य

यह भी पढ़ें : Legally Speaking : जिन बच्चों के माँ-बाप ने त्याग दिया है, क्या उन्हें आरक्षण नहीं मिलेगा? हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को लताड़ा

यह भी पढ़ें : यूपीआई को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही है स्वीकृति : सांसद कार्तिक शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook