एमबीए में शालू को यूनिवर्सिटी में तीसरा स्‍थान

0
444
Panipat News/Shalu got third position in MBA in the university
Panipat News/Shalu got third position in MBA in the university
  • टाप-10 में पाइट के सात छात्र-छात्राएं, सभी को सम्‍मानित किया
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। एमबीए में शालू ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में तीसरा स्‍थान हासिल किया है। यूनिवर्सिटी की टॉप-10 रैंकिंग में पानीपत इंस्‍टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नॉलोजी के सात छात्र-छात्राओं ने स्‍थान बनाया है। सभी को मंगलवार को सम्‍मानित किया गया। पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने बताया कि शालू के अलावा रिया गर्ग ने चौथा, कनिका भाटिया ने पांचवां, नवाज सिद़दकी ने छठा, यशिका जैन व साक्षी अग्रवाल ने सातवां और छवी आनंद ने आठवां स्‍थान हासिल किया। एमबीए सेकेंड सेमेस्‍टर के यह परिणाम हाल ही में जारी हुए हैं।

एमबीए कर चुके छात्र कई कंपनियों ने उच्‍च पदों पर नियुक्‍त हैं

पाइट से एमबीए कर चुके छात्र कई कंपनियों ने उच्‍च पदों पर नियुक्‍त हैं। यहां तक की विदेश में भी देश का नाम रोशन कर रहे हैं। यहां छात्रों को खुद की कंपनी खोलने के लिए भी प्रेरित किया जाता है। सम्‍मान कार्यक्रम में पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल, बोर्ड सदस्‍य शुभम तायल, निदेशक डॉ.शक्ति कुमार, डीन स्‍टूडेंट वेलफेयर डॉ.बीबी शर्मा, एमबीए विभाग के अध्‍यक्ष डॉ.अखिलेश मिश्रा, डीन डॉ.जेएस सैनी, डॉ.देवेंद्र प्रसाद, रितेश सिंगला, डॉ.रोहित गर्ग, डॉ.सौरभ गर्ग मौजूद रहे।