आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा द्वारा शकुन्तला गर्ग को पानीपत महिला इकाई की प्रधान नियुक्त किया है। प्रदेशाध्यक्ष सुशीला सराफ ने शकुंतला को बधाई देते हुए कहा है कि शंकुतला गर्ग पानीपत में महिला सशक्तिकरण में पूरा योगदान देते हुए राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने के लिए काम करेगी। शकुंतला गर्ग ने कहा कि अशोक बुवानीवाला प्रदेशाध्यक्ष, सुशीला शराफमहिला प्रदेशाध्यक्ष और तरसेम बंसल पानीपत इकाई के अध्यक्ष का धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मुझे पानीपत जिला अध्यक्ष बनाया। उन्होंने कहा कि तहे दिल से अपने शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करती हूं और आश्वासन देती हूं कि अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए नारी सशक्तिकरण के लिए कार्य करूंगी। उल्लेखनीय है कि शकुंतला गर्ग वार्ड -14 से पार्षद भी हैं।
Panipat News/Shakuntala Garg appointed as head of Panipat Women’s Unit