Shaheed Bhagat Singh Youth Club : शहीद भगत सिंह यूथ क्लब ने एक गरीब कन्या की शादी में जरूरी सामान और आर्थिक सहयोग किया

0
242
Panipat News/Shaheed Bhagat Singh Youth Club provided necessary material and financial support in the marriage of a poor girl.
Panipat News/Shaheed Bhagat Singh Youth Club provided necessary material and financial support in the marriage of a poor girl.
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शहिद भगत सिंह यूथ क्लब पानीपत द्वारा लगातार सामाजिक कार्य किए जा रहे है, पिछले गत दिनों विकलांग को व्हील चेयर दी गई। वहीं रविवार को एक गरीब कन्या की शादी में जरूरी सामान व आर्थिक सहायता की गई। क्लब के प्रधान अविनाश मलिक ने कहा सूचना मिली की ज्योति कालोनी में एक परिवार रहता है, जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है जिनकी बेटी का कुछ दिन बाद विवाह है। जैसे ही उन्हें पता चला उन्होंने अपनी टीम के साथ मौके पर ही पहुंचकर 1 बेड, अलमारी, कपड़े, बर्तन व अन्य सामान दिए गए।

सामाजिक संस्था होने का मतलब समाज में रहने वालों की मदद करने से है

क्लब की महिला विंग अध्यक्ष रजनी बेनीवाल ने कहा कि सामाजिक संस्था होने का मतलब समाज में रहने वाले प्राणियों की मदद करने से है। चाहे वह किसी भी रूप में क्यों न की गयी हो। गरीब कन्या के विवाह में सहयोग करने से बड़ा पुण्य का काम और क्या होगा। इस मौके पर संस्था के फाउंडर गोपी सरपंच, मोहित मलिक, सदस्य विशाल खोखर , युवराज बाल्यान, अमृत खेरा, मनीष खोखर आदि टीम सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : विदेशी निवेशकों ने मार्च में अब तक किया 13500 करोड़ का निवेश, शेयर बाजार के लिए अच्छी खबर

ये भी पढ़ें : Tata Motors की गाड़ियों का जादू फिर बोला सिर चढ़कर, फरवरी में इन तीन कारों की हुई रिकार्ड बिक्री

ये भी पढ़ें :  दिवालिया हो चुके अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक को Elon Musk ने खरीदने की इच्छा जताई, कह डाली ये बड़ी बात

ये भी पढ़ें : 19 साल के बाद टाटा ग्रुप ला रहा IPO, Tata Technologies ने सेबी के पास जमा करवाए ड्राफ्ट पेपर

ये भी पढ़ें : लगातार 4 सप्ताह गिरने के बाद संभला देश का विदेशी मुद्रा भंडार, आया 1.458 बिलियन डालर का उछाल

Connect With Us: Twitter Facebook