आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जीटी रोड स्थित आईबी पीजी कॉलेज में शनिवार को एनएसएस यूनिट द्वारा सात दिवसीय स्पेशल एनएसएस कैंप जिस का विषय है “आत्मनिर्भर भारत, स्वस्थ भारत – सुदृढ़ भारत” का शुभारंभ किया गया। जिस के मुख्य अतिथि कॉलेज प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग रहे। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत हमारी पहचान है अगर अगर हम आत्मनिर्भर हैं तो हम अपने देश को विकसित करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। आत्मनिर्भर होने का मतलब है कि आपके पास जो स्वयं का हुनर है उस के माध्यम से एक छोटे स्तर पर खुद को आगे की और बढ़ाना है या फिर बड़े स्तर पर अपने देश के लिए कुछ करना है। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती मां का दीप प्रज्वलन करके हुआ। उसके बाद सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रारंभ किया।
विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई जाएंगी
इशिका, अक्षित, सागर, सुमित व प्राची ने नृत्य प्रस्तुत किया। सागर राणा ने आत्मनिर्भर भारत पर भाषण दिया। एनएसएस संयोजक डॉ जोगेश कुमार ने कहा कि एनएसएस का सात दिवसीय शिविर खोतपूरा गांव में लगाया जा रहा है, जिसमें स्वयंसेवकों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे खेलकूद, योगा, फर्स्ट एड नर्सिंग की ट्रेनिंग, आत्मनिर्भर भारत पर रैली, सफाई अभियान, भाषण और स्लोगन प्रतियोगिता आदि करवाई जाएंगी। आत्मनिर्भर भारत का अर्थ है स्वयं पर निर्भर होना यानी खुद को किसी और पर आश्रित ना करना।
सायं कालीन सत्र में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता करवाई
आज सायं कालीन सत्र में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ शशि प्रभा और डॉक्टर नीलम दहिया ने निभाई। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुस्कान बीएससी सेकंड, द्वितीय स्थान अंजलि बीए फर्स्ट और तृतीय स्थान आरजू बीए फाइनल ने प्राप्त किया। मंच का संचालन डॉक्टर पूजा मलिक द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट राजेश, प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार, प्रो. नीतू मनोचा, प्रो. मजंली ने अहम भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें :देश का भविष्य राहुल गांधी के हाथों में सुरक्षित : सुरेश गुप्ता
यह भी पढ़ें : नशीले पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिए मामले की तह तक जाना जरुरी: एसपी
यह भी पढ़ें :डीसी ने किया फसल गिरदावरी का निरीक्षण