सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन नशा मुक्ति के बारे में जागरूक किया

0
162
Panipat News/Seven day special camp by NSS Unit at IB PG College
Panipat News/Seven day special camp by NSS Unit at IB PG College
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जीटी रोड स्थित आईबी पीजी कॉलेज में एनएसएस यूनिट द्वारा खोतपूरा गांव में सात दिवसीय स्पेशल कैंप का दूसरा दिन का आयोजन किया गया। प्रातः कालीन सत्र में स्वयं सेवक सागर और हिमांशु ने सभी स्वयं सेवकों को योगा और मेडिटेशन करवाया गया। उसके बाद स्वयं सेवकों से सफाई अभियान शुरू करवाया। उसके पश्चात गांव खोतपुरा में “आत्मनिर्भर भारत स्वस्थ भारत और सुदृढ़ भारत” पर पूरे गांव में स्वयंसेवकों द्वारा रैली निकाली गई। रैली के पश्चात स्वयंसेवकों ने गांव के हर घर में जाकर प्रत्येक लोगों को नशा मुक्ति के बारे में जागरूक किया। वहीं गांव खोतपुरा में पूर्व सरपंच हरिराम द्वारा सबको नशा मुक्ति के बारे में अवगत करवाया गया। सायंकालीन सत्र में एडवोकेट डॉ अजय पंवार द्वारा स्वयं सेवकों को नशा मुक्ति के बारे में अवगत करवाया करवाया गया।

युवा को किसी भी तरह का नशा नहीं करना चाहिए

उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी बताया कि अगर हम सब किसी भी अच्छे काम को करने की ठान ले तो हमें कोई भी नहीं रोक सकता। आज के युवा को किसी भी तरह का नशा नहीं करना चाहिए, क्योंकि नशा जो हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ हमारे समाज को बिगाड़ देता है। एनएसएस अधिकारी डॉ जोगेश ने बताया कि हमें भारत के बच्चों को हिंसा से दुर्व्यवहार और शोषण से बचाना चाहिए। भारत में नशे को रोकने के लिए अनेक कानून बनने चाहिए। एन एस एस अधिकारी डॉक्टर जोगेश के द्वारा स्वयं सेवकों को बैडमिंटन खेलकूद प्रतियोगिता करवाई। उन्होंने यह बताया कि खेलकूद आज के समय में सभी के लिए बहुत जरूरी है जिससे उनका शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। इस अवसर पर डॉ जोगेश कुमार, प्रो. नीतू मनोचा, प्रो. मंजली आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : ऊना के रोबिन सैणी ने स्वरोजगार की लिखी नई ईबारत, इंजीनियर की नौकरी छोड़कर अपनाई मशरूम की खेती रोबिन सैणी वर्तमान में अर्जित कर रहे हैं लाखों की इनकम

ये भी पढ़ें : वैश्विक स्तर पर ख्याति प्राप्त कर रहे हैं हिमाचल हैंडलूम उत्पाद

ये भी पढ़ें : Facebook पर भी देने होंगे ब्लू टिक के लिए चार्जेस, मार्क जुकरबर्ग ने किया ऐलान

ये भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री

Connect With Us: Twitter Facebook