सात दिवसीय एन एस एस शिविर का हुआ शानदार समापन

0
231
Panipat News/Seven day NSS camp ends on a grand note
Panipat News/Seven day NSS camp ends on a grand note
  • क्विज में अवनि, केशव और नैंसी ने मारी बाज़ी
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा ग्राम नांगलखेड़ी ज़िला पानीपत में युवा सशक्तिकरण विषय पर लगाए गए सात दिवसीय आवासी शिविर के सातवें व अन्तिम दिन के प्रातःकालीन सत्र की शुरुआत एन एस एस गीत गाकर की गई। समसामयिक विषयों पर आधारित क्विज़  प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें तीन- तीन विद्यार्थियों की कुल 17 टीमों ने भाग लिया। क्विज़ मास्टर की भूमिका डॉ मनीषा नागपाल ने निभाई।

डाक्यूमेंट्री के माध्यम से शिविर की समस्त गतिविधियों की दर्शाया

समापन समारोह में टैग से परवेश त्यागी ने ‘भोला की मां’ नामक एकल अभिनय की प्रस्तुति से सबको भाव विभोर कर दिया। प्रो विवेक गुप्ता ने एक डाक्यूमेंट्री के माध्यम से शिविर की समस्त गतिविधियों की दर्शाया। अनन्या, साहिबा व सपना ने नृत्य प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने शिविर के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम अधिकारी प्रो विवेक गुप्ता व डॉ मनीषा नागपाल सहित समस्त एन एस एस टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एन एस एस के गूढ़ अर्थ को समझते हुए अपने जीवन में अपनाने से सफलता सुनिश्चित हो जाती है। वहीं प्रो विवेक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के छठे दिन सभी प्राध्यापकों व विद्यार्थियों ने मिलजुल कर होली पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।

नुक्कड़ नाटक से लड़कियों की शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एन जी ओ ब्रेकथ्रू से प्रदीप बंसल, दीपक व उनकी टीम ने महिला सशक्तिकरण पर एक समूह चर्चा का आयोजन किया। उन्होंने ‘सरला व मुनिया के सपनों की दुनिया’ नुक्कड़ नाटक से लड़कियों की शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ मनीषा ने बताया कि राजकीय विद्यालय,कवि के संस्कृत प्राध्यापक व एनएसएस अधिकारी संजीव कौशिक ने भी कार्यक्रम में शिरकत करते हुए अपने शब्दों द्वारा एन एस एस स्वयंसेवकों को प्रेरित किया। अवनीत, हिमांशी, रजत, हर्ष, विशाल, अंकिता व मानसी को सर्वश्रेष्ठ  एनएसएस वालंटियर के ख़िताब से नवाज़ा गया। सभी विद्यार्थियों को मैडल व  प्रशस्ति – पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो पंकज चौधरी, सोनू ढुल, नेहा बंसल सहित अन्य मौजूद रहे।