आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। राजकीय महिला महाविद्यालय मडलौडा में प्राचार्य डॉ संदीप कंधवाल की अध्यक्षता में महाविद्यालय की प्लेसमेंट सेल, मनोविज्ञान सब्जेक्ट सोसायटी तथा अर्थशास्त्र सब्जेक्ट सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन एनजीओ के द्वारा छात्राओं के लिए सात दिवसीय कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप का उद्घाटन प्राचार्य तथा उप प्राचार्य द्वारा किया गया। यह कैंप छात्राओं के व्यक्तित्व विकास तथा सर्वांगीण विकास के उद्देश्य को पूरा करने की दिशा में निर्णायक भूमिका निभाएगा।
मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के तरीकों पर प्रकाश डाला
कैंप में फाउंडेशन की अत्यंत प्रतिभाशाली सदस्या अलका रानी के द्वारा छात्राओं को व्यक्तित्व विकास, वार्तालाप दक्षता विकास, साक्षात्कार की तैयारी के मुख्य बिन्दुओं, तथा व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं के विकास व मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के तरीकों पर विस्तृत प्रकाश डाला जा रहा है। प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ मुनीराम ने छात्राओं को कैंप को अटेंड करने के लिए और कैंप में सिखाई जा रही बातों को अपने जीवन अपनाकर एक सफल भविष्य का निर्माण करने के लिए प्रेरित किया हैं। इस कैंप को लेकर छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर स्टाफ के अन्य साथी उपस्थित रहे।