डेरा सच्चा सौदा के सेवादार ने पेश की ईमानदारी की मिसाल 

0
336
Panipat News/Sevadar of Dera Sacha Sauda set an example of honesty
Panipat News/Sevadar of Dera Sacha Sauda set an example of honesty
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। अपने सतगुरु के बताए मार्ग पर चल कर हमेशा मानवता की सेवा करना ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है, लेकिन डेरा सच्चा सौदा के सेवादार हमेशा सतगुरु के वचनों को मानते हुए दिन रात दूसरों की सेवा में लगे रहते हैं। आज के स्वार्थी युग में ऐसी ईमानदारी बहुत कम देखने को मिलती हैं, मगर डेरा सच्चा सौदा के सेवादार नित नई ईमानदारी की मिसाल पेश करते हैं। इसी कड़ी में जिला पानीपत ब्लॉक काबडी के गांव नूरवाला निवासी डेरा सच्चा सौदा के सेवादार सूरज इन्सां पुत्र छोटूराम को करनाल की अनाज मंडी में काम पर गए रास्ते में एक चैक गिरा पड़ा मिला। 16 हजार 4 सौ 62 रुपए का चेक था।

दूसरों का हक मारना पाप है

इस पर सूरज इन्सां चैक को उसके असली मालिक तक पहुंचाने की कोशिश में जुट गया। सूरज इन्सां करनाल के केनरा बैंक में जाकर बैंक अधिकारियों से बातचीत करके चैक के असली मालिक का पता लगाया। पूरी जानकारी करने पर पता चला कि यह चैक करनाल के गांव बजीदा के रहने वाले पवन का है। पवन ने बताया कि वह अपने गांव से करनाल आया हुआ था तो रास्ते में चेक गिर गया, जिसको लेकर वह काफी परेशान भी था। सूरज इंसा का फोन आने के बाद चेक मुझे मिला तो मुझे खुशी महसूस हुई। मैं तहे दिल से गुरु जी का, सूरज का तह दिल से धन्यवाद करता हूं। वहीं सूरज इंसा ने बताया कि पूज्य गुरु की प्रेरणा के अनुसार अपनी नेक कमाई में से हम दूसरों की मदद करते रहते हैं तो दूसरों का हक कैसे रख सकते हैं। दूसरों का हक मारना पाप भी है।