डीसी ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जमाबन्दियों का काम 15 अगस्त से पूर्व निपटाएं

0
251
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। उपायुक्त सुशील सारवान ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जमाबन्दियों का काम 15 अगस्त से पूर्व निपटाएं, ताकि इसकी पेंडेंसी समाप्त की जा सके। साथ ही साथ सभी अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि शामलात भूमि पर किसी भी तरह का कोई कब्जा न हो। जिन लोगों ने शामलात भूमि पर कब्जा किया है, उनका सर्वे कर रिकार्ड तैयार करें। उन्होंने कहा कि शामलात जमीन सरकार की भूमि है और इसे बचाकर रखना प्रत्येक अधिकारी का कर्तव्य है।

अवैध तरीके से किए गए कब्जों का पूरा रिकार्ड तैयार करें

उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से किए गए कब्जों का पूरा रिकार्ड तैयार करें। उन्होंने कहा कि जमाबंदियों का काम भी जहां-जहां लम्बित है, उसे 15 अगस्त से पूर्व समाप्त करने की चेष्टा करें। लोगों को भी इससे राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि दफ्तरों में लोगों के चक्कर न कटवाएं और किसी भी आमजन के काम को ना नकारें। लोग राजस्व विभाग के माध्यम से बनने वाले विभिन्न प्रमाण पत्रों के लिए भी कार्यालय में आते हैं। इसलिए उनके कामों को प्राथमिकत के साथ निपटाकर उनका सही मार्गदर्शन भी करें।

ये भी पढ़ें : काली मिर्च होती है कई रोगों के लिए है अमृत, जरूर आजमाएं

ये भी पढ़ें : बारिश में बच्चों की ऐसे करें देखभाल

ये भी पढ़ें : छोटी – छोटी बात पर रोने वाली लड़कियां होती हैं विशेष