Panipat News सड़क पर पड़े मोबाइल को असली मालिक तक पहुंचा कर ईमानदारी की मिसाल कायम की

0
142
Panipat News set an example of honesty by returning the mobile phone lying on the road to its owner
पानीपत।  डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी ईमानदारी की नित नई- नई मिसाल कायम कर रहे हैं। इसी क्रम में देवेंद्र और साई दास इंसा निवासी तहसील कैंप ब्लॉक पानीपत ने हरिद्वार में सड़क पर पड़े मोबाइल को उसके असली मालिक तक पहुंचा कर ईमानदारी की मिसाल कायम की। जानकारी देते हुए ब्लॉक के जिम्मेवार ईश कुमार इंसा ने बताया कि कि पानीपत के दोनों भाई देवेंद्र और साई दास हरिद्वार घूमने गए थे। जहा उन्हें सड़क पर एक मोबाइल पड़ा हुआ मिला।
दोनो भाइयों ने हरिद्वार में मोबाइल के मालिक का पता लगाने का पूरा प्रयास किया। असली मालिक का पता लगाया। मोबाइल सोनीपत के गांव दीपालपुर के रहने वाले चिराग का था जो अपने साथियों के साथ हरिद्वार कावड़ लेने गया था कावड़ वापिस लाते समय मोबाईल जेब से गिर गया कुछ समय बाद चिरांग को अपना फोंन गुम होने का पता लगा जब चिरांग ने अपने दूसरे साथी के फोन से अपने नम्बर पर फोन किया तो फोन देवेन्द ने उठाया। देवेन्द ने चिरांग को‌ फोन अपने पास होने की बात कही। देवेंद्र ने चिराग को कहा की वह पानीपत आ कर अपना फोन ले जाए। आज शनिवार को चिराग को पानीपत ब्लॉक समिति के सदस्यो के सामने देवेंद्र और साईदास ने मोबाइल फोन वापिस लौटाया।