Panipat News : स्काईलार्क रिसॉर्ट के वरिष्ठ प्रबंधक ने ग्रीनमैन दलजीत कुमार को किया सम्मानित

0
174
Senior Manager of Skylark Resort honored Greenman Daljeet Kumar
स्काईलार्क रिसॉर्ट के वरिष्ठ प्रबंधक ने ग्रीनमैन दलजीत कुमार को किया सम्मानित

(Panipat News) पानीपत। स्काईलार्क रिसॉर्ट पानीपत में “स्काईलार्क हर्बल-गार्डन” स्थापित करने पर देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में सहायक प्रोफेसर इतिहास के पद पर कार्यरत ग्रीनमैन दलजीत कुमार को स्काईलार्क रिसॉर्ट पानीपत के वरिष्ठ प्रबंधक, कर्मवीर कादियान ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

कर्मवीर कादियान ने बताया कि स्काईलार्क पानीपत में ग्रीनमैन प्रोफेसर दलजीत कुमार द्वारा 15 सितम्बर,2024 को “स्काईलार्क हर्बल गार्डन” बनाने का कार्य इको क्लब के विद्यार्थियों के साथ स्वेच्छा से और निजी कोष से किया। इस हर्बल गार्डन से जहाँ ऑक्सीजन मिलेगी वही स्काईलार्क पानीपत में आने वाले सैलानियों को प्राचीन आयुर्वेदिक पौधों की जानकारी मिलेगी इस नेक कार्य के लिए ग्रीनमैन प्रोफेसर दलजीत कुमार का आभार व्यक्त करते हुए स्काईलार्क रिसॉर्ट पानीपत की तरफ से प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जाना संस्थान के लिए गौरव का पल है।

इस दौरान मास्टर सतीश कुमार, राजकीय मॉडल संस्कृति पाठशाला ददलाना, इको क्लब के विद्यार्थी नवनीत, भगतसिंह, सचिन को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ग्रीन मैन प्रोफेसर दलजीत कुमार ने स्काईलार्क रिसॉर्ट पानीपत के वरिष्ठ प्रबंधक, कर्मवीर कादियान का इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कहा कि हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक हर्बल गार्डन स्थापित करके पानीपत के साथ साथ पूरे हरियाणा को हरा भरा बनाने का है।

यह भी पढ़ें : Panipat News : एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विश्व सुनामी दिवस मनाया