खटीक समाज ने सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट का आभार व्यक्त किया 

0
261
Panipat News/Senior Deputy Mayor Dushyant Bhatt Panipat
Panipat News/Senior Deputy Mayor Dushyant Bhatt Panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। पानीपत नगर निगम कार्यालय में खटीक समाज ने सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट से मुलाकात की और उनका आभार व्यक्त किया। पिछले दिनों नगर निगम की बैठक में सांसद संजय भाटिया के प्रयास से वार्ड 23 में सामुदायिक केंद्र का नाम संत शिरोमणि अनंत श्री दुर्बल नाथ जी के नाम रखे जाने पर खटीक समाज में खुशी की लहर है समाज के मीडिया प्रभारी रोहित बडगुर्जर ने बताया सांसद संजय भाटिया के प्रयास से खटीक समाज को जो सौगात मिली है, समाज उनका आभारी है। आने वाले समय में सांसद  से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया जाएगा। इस मौके पर प्रधान ओम प्रकाश बिल्लु, एडवोकेट सतीश कुमार, सतपाल बडगुर्जर, आत्माराम राणा, तिलक राजोरा, कुलदीप मोंघा, मंगत राणा, डा.राहुल बागड़ी, राजु राणा रोशन लाल, धर्मपाल, शशि,संदीप, सागर, सौरभ पंवार, आदि मौजूद रहे।