आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। उपायुक्त सुशील सारवान ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सम्मानित करने वाले लोगों के नाम 5 जनवरी तक भेजें, ताकि रिकमेंड किए गए आवेदनों पर इस संबंध में बनाई गई कमेटी विचार करके सम्मानित किए जाने वाले नामों को फाइनल कर सके। उन्होंने बताया कि इसमें अधिक से अधिक 20 नामों की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। इसके लिए सम्बंधित विभागाध्यक्षों को सरकार द्वारा जारी आवेदन पत्र में विवरण देकर सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी का नाम भेजना होगा।