Panipat News यूनियन बजट 2024 पर सेमिनार का आयोजन

0
154
Panipat News Seminar organized on Union Budget 2024
पानीपत। दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स  ऑफ इंडिया की उत्तरीय भारतीय क्षेत्रीय परिषद की पानीपत शाखा द्वारा सीए जगदीश धमीजा की अध्यक्षता में यूनियन बजट 2024 पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के वाइस प्रेसिडेंट सीए चरणजोत सिंह नंदा ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए संजय कुमार अग्रवाल और स्पीकर के रूप में क्षेत्रीय काउंसिल के सेक्रेटरी सीए नव्या मल्होत्रा पधारे। अन्य मेहमानों के रूप में सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए राज चावला और क्षेत्रीय काउंसिल की वाइस चेयरपर्सन सीए शालिनी गुप्ता पधारी।
शाखा के अध्यक्ष सीए जगदीश धमीजा ने बताया की 23 जुलाई को भारत सरकार ने जो बजट पेश किया है उसमें विभिन्न वर्गों के लिए बहुत सी योजनाएं हैं जिसका विश्लेषण करने के लिए आज के सेमिनार का आयोजन किया गया है। वाइस प्रेसिडेंट सीए चरनजोत सिंह नंदा जी ने इंस्टिट्यूट के द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यों से सभी उपस्थित मेंबर्स को अवगत करवाया। सीए संजय कुमार अग्रवाल जी ने बजट में इनकम टैक्स से संबंधित सभी प्रोविजंस को विस्तार से बताया। सीए नव्या मल्होत्रा ने बजट में जीएसटी से संबंधित प्रावधानों पर गहन चर्चा की। सीए राज चावला ने बजट में एमएसएमई से संबंधित बातों पर रोशनी डाली।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मंच का संचालन सीए कुनाल कथूरिया ने किया। इस मौके पर 100 से ज्यादा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स मौजूद रहे। शाखा के प्रधान सीए जगदीश धमीजा और कोषाध्यक्ष सीए रविंद्र सिंह ने फूलों का गुलदस्ता देखकर आए हुए अतिथि गणों का अभिनंदन किया। सम्मानित वाइस प्रेसिडेंट को उपस्थित वरिष्ठ सदस्यों ने शोल पहनाकर उनका सम्मान किया। सभी अतिथि गणों को समृद्धि चिन्ह भेंट किया गया।
इस मौके पर सीए बलराम नंदवानी,  सीए अरुण मेहता,  सीए दीपिका अरोड़ा, सीए सीमा मिगलानी, सीए राकेश गर्ग, सीए विमल गोयल, सीए दिनेश जैन, सीए निपुन जैन,  सीए विनोद ग्रोवर,  सीए सतीश गर्ग,  सीए कविता गोयल, सीए जीत रेवड़ी आदि समेत 100 से ज्यादा सदस्य मौजूद रहे।