अग्निवीर और एयर फोर्स एंप्लॉयमेंट विषय पर हुआ सेमिनार का आयोजन

0
283
Panipat News/Seminar organized on the topic of Agniveer and Air Force Employment
Panipat News/Seminar organized on the topic of Agniveer and Air Force Employment
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य महाविद्यालय में सोमवार को एनसीसी व आर्ट फैकल्टी के संयुक्त तत्वावधान में “अग्निवीर और एयर फोर्स एंप्लॉयमेंट” विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन करवाया गया। इस व्याख्यान में जिला रोजगार अधिकारी मनोज कुमार,अंबाला से एयर फोर्स अधिकारी सर्जेंट मनीष और संतोष ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने सभी वक्ताओं के महाविद्यालय प्रांगण पहुंचने पर स्वागत किया। विस्तार व्याख्यान के सफल आयोजन के लिए उन्होंने एन.सी.सी अधिकारी डॉ.शिवनारायण, डॉ.विजय सिंह व अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

व्याख्यानों से विद्यार्थियों को नया सीखने का अवसर मिलता है

उन्होंने बताया कि समय-समय पर इस तरह की व्याख्यानों से विद्यार्थियों को नया सीखने का अवसर मिलता है।
मुख्य वक्ता जिला रोजगार अधिकारी मनोज कुमार ने विद्यार्थियों को बताया कि किस तरह नई-नई तकनीक सीखकर हम रोजगार हासिल कर सकते हैं, उन्होंने बताया कि आज के समय में रोजगार की अपार संभावनाएं है, हमें लगन व कड़ी मेहनत से आगे बढ़ते रहना चाहिए। एयर फोर्स अधिकारी सर्जेंट मनीष और संतोष ने बताया कि किस तरह से एयरफोर्स प्रत्येक क्षेत्र में अपना योगदान देती है, उन्होंने बताया कि भूकंप, बाढ़  जैसी स्थितियां होने पर  आम जनजीवन की सुरक्षा की जाती है, ऐसी स्थिति में एयरफोर्स पूरे मन से अपना सहयोग देती है। उन्होंने एयरफोर्स की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर भी प्रकाश डाला।

4 अप्रैल को रात 11 बजे तक अग्निवीर पोर्टल खुला रहेगा

उन्होंने बताया कि पूरे विश्व में एयर फोर्स को चौथा स्थान प्राप्त है। उन्होंने अग्निवीर योजना पर जानकारी देते हुए शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक मापदंड व मेडिकल के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि साढे़ 17 साल से 21 साल की आयु वर्ग के युवा जिनके बाहंरवी में 50 प्रतिशत नंबर है अग्निवीर में जुड़ सकते हैं, उन्होंने बताया कि जो भी युवा अग्निवीर में जुड़ना चाहते हैं, दिनांक 4 अप्रैल को रात 11 बजे तक अग्निवीर पोर्टल खुला रहेगा, जिसमें वह अप्लाई कर सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर प्रो.अकरम, प्रो. विजय सिंह,अश्वनी,अमित कुमार, सुरेंद्र सिंह, प्राध्यापिका अंजू शर्मा व अन्य स्टाफ सदस्यों सहित अन्य मौजूद रहे।