आईबी कॉलेज में सेमिनार का आयोजन

0
292
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज में एमए इंग्लिश के विद्यार्थियों के लिए जॉन कीट्स एस ए राइटर ऑफ ओड्स विषय पर प्रो. रेखा शर्मा द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे और कुल विद्यार्थियों में से 15 विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्राचार्य अजय गर्ग ने कार्य की सराहना करते हुए बताया कि जॉन कीट्स के ओड्स की महानता उन के अद्भुत ढंग एवं स्टाइल में निहित है, जो भावना इनमें व्यक्त की गई है। वैसी भावना शेक्सपियर के सोनेट के अतिरिक्त अंग्रेजी साहित्य में अन्यत्र कहीं दिखाई नहीं देती।

इस प्रकार की एक्टिविटीज में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए

विभागाध्यक्ष प्रो. नीलम दहिया ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि भविष्य में भी उन्हें इस प्रकार की एक्टिविटीज में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और उससे उनका भविष्य उज्ज्वल बना रहेगा। विभागाध्यक्ष प्रो. नीलम दहिया ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई प्रतिभागियों में से प्रथम स्थान प्रिया द्वितीय दिशा व शाहिद और तृतीय स्थान पर रमन सरोहा व कन्नू रहे प्राचार्य डॉ अजय गर्ग ने व प्रो. नीलम दहिया ने विजेता छात्रों को बधाई दी। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग के सभी सदस्य मौजूद रहे।