पानीपत। देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में आज राष्ट्रीय कर्मि दिवस के अवसर पर रेड रीबन क्लब, एनएसएस व महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या संजू अबरोल ने व कार्यक्रम का संचालन रेड रीबन क्लब के प्रभारी सहायक प्रो. दलजीत कुमार की देखरेख में हुआ वहीं मंच संचालन एनएसएस प्रभारी सहायक प्रोफेसर दीप्ति गाबा ने किया। कार्यक्रम के प्रभारी सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिटी मजिस्ट्रेट राजेश सोनी व विशिष्ट अतिथि के रूप डॉ. ललित वर्मा डिप्टी सिविल सर्जन रहे।
कीड़ो के स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव व रोकथाम बारे जागरूक किया
कर्मि विषय पर वीडियो दिखाते हुए डॉ ललित वर्मा ने विद्यार्थियों को पेट में होने वाले कीड़ो के स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव व रोकथाम बारे जागरूक किया। इस दौरान 250 से अधिक विद्यार्थियों को कर्मि संरक्षण की रोकथाम के लिए एल्बेंडाजोल की दवाई डॉ वर्मा के मार्गदर्शन में खिलाई गई। मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट राजेश सोनी ने कहा कि राष्ट्रीय कर्मि दिवस भारत सरकार ने पहली बार 2015 मे किशोर-किशोरियों में कुपोषण और खून की कमी से होने वाले रोगों की रोकथाम बारे अभियान का आरम्भ किया था। राजेश सोनी ने विद्यार्थियों का आह्वान किया की सफाई का ध्यान रखते हुए सन्तुलित भोजन का प्रयोग करो और जिस प्रकार से प्राचीन काल से भारत में आयुर्वेद घर घर मे बस्ता था आज फिर से हमे आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के प्रति स्वयं जागरूक होकर अन्यो को भी जागरूक करना होगा।
अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए लगातार ईमानदारी से प्रयास करें
सिटी मजिस्ट्रेट राजेश सोनी ने विद्यार्थियों को मोटिवेट करते हुए कहा कि आप राष्ट्र की धरोहर है आप अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए लगातार ईमानदारी से प्रयास करें। सभी मेहमानों का प्रिंसिपल संजू अबरोल ने आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम के बाद इको क्लब के सहयोग से हर्बल बॉटनिकल गार्डन में सभी मेहमानों के हाथ से आडू का फलदार पौधा रोपित किया गया। इस दौरान डॉ सुभानकर सिविल अस्पताल पानीपत, उप प्राचार्या डॉ रितु नेहरा, डॉ सुमित्रा विज प्रभारी महिला प्रकोष्ठ, डॉ सरोज चौहान, डॉ सोनिया, डॉ विना, डॉ तकदीर सिंह, डॉ जयकुमार, डॉ श्रीराम शर्मा, डॉ शिवम धवन, डॉ सन्दीप कुमार, डॉ हेमलता, डॉ अरविंद सहित महाविद्यालय स्टॉफ व विद्यार्थियों शामिल रहे।