Panipat News पानीपत ग्रामीण की निस्वार्थ सेवा मेरा मकसद, अपने कार्यकाल का ब्यौरा दें ढांडा: जैन

0
163
Selfless service to Panipat villagers is my aim
Selfless service to Panipat villagers is my aim
पानीपत। पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार एवं प्रमुख समाजसेवी विजय जैन ने शनिवार को अपने जन संपर्क अभियान के तहत विभिन्न गांवों और कालोनियों में जनसभाओं को संबोधित किया। ग्रामीण हलके के गांव हडताडी, महराना, ब्राह्मण माजरा और बाहरी कालोनियां जैसे न्यू रमेश नगर, विकास नगर एनएफएल, शांति नगर, वधावा राम कॉलोनी आदि में हजारों लोगों ने ट्रैक्टरों और बाइकों के काफिलों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया।
विजय जैन ने जनसभाओं में कहा कि वे राजनीति में व्यवस्था परिवर्तन और ग्रामीण हलके के लोगों की निस्वार्थ सेवा के लिए आए हैं। उनका लक्ष्य केवल सत्ता प्राप्त करना नहीं है, बल्कि बिना किसी लोभ-लालच के पांच साल तक जनता की सेवा करना है। ग्रामीण क्षेत्रों में पिछड़े विकास कार्यों को तेज करना और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है।
जैन ने कहा, “इस बार हलके की जनता मुझे भारी बहुमत से जीताने जा रही है। मेरा वादा है कि 5 अक्तूबर को सेब के सामने वाले बटन को दबाकर आप मुझे अपना सेवक बनाएं और मैं विधायक बनकर आपकी सेवा करूंगा।”
इस दौरान हडताडी के सरपंच इकराम ने जैन की प्रशंसा करते हुए कहा, “विजय जैन जैसा समाजसेवी ही सच्चे मन से जनता की सेवा कर सकता है।”  विजय जैन की सभाओं में उमड़े जनसैलाब ने विरोधी प्रत्याशियों के समीकरण बिगाड़ दिए हैं, और ग्रामीण हलके से हर दिन उनके साथ जुड़ने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।