Panipat News : सीमा ने पंजाब हुई जू जित्सु प्रतियोगिता में मेडल जीता

0
145
Seema won medal in Ju Jitsu competition held in Punjab

(Panipat News) पानीपत। जहां आजकल के युवा नशे में पड़कर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं नशे से घरों के घर बर्बाद हो रहे हैं, वहीं हमारे देश की लड़कियां लड़कों से कंधा मिलाकर ही नहीं बल्कि उनसे आगे चलकर अपने परिवार के साथ अपने देश का नाम भी रोशन कर रही है और उन लोगों के मुंह पर तमाचा मार रही है जो बच्चियों को बेटियों को बोझ समझते हैं और गंदी सोच रखकर महिलाओं और बेटियों के साथ छेड़छाड़ करते हैं। ऐसा ही जोरदार तमाचा मारा है पानीपत की बेटी सीमा ने।

पानीपत की रहने वाली बेटी ने शिक्षा में ही नहीं बल्कि खेलों में भी अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया है और एक चुनौती बनकर खड़ी है उन लोगों के लिए जो महिलाओं के साथ अत्याचार करते हैं महिलाओं के साथ छेड़खानी करते हैं। सीमा ने पंजाब के जिला तरन तारन के श्री गुरु नानक देव जी मल्टीपर्पस स्पोर्ट्स हाल में हुई जू जित्सु प्रतियोगिता में मेडल हासिल कर प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन किया है।

जू जित्सु गेम मार्शल आर्ट के साथ जूडो, ग्रेपलिंग,ओर लॉक एंड चौक तीनों को मिलाकर गेम बना है। 30 और 31 दिसंबर यह गेम पंजाब में आयोजित की गई थी। जिसमें कई खिलाड़ियों ने भाग लिया था उन सब को पछाड़कर पानीपत की बेटी ने मेडल हासिल किया और साबित करके दिखाया कि अगर दिल में कुछ करने की इच्छा हो तो सफलता जरूर मिलती है।