वार्ड -18 की समस्याओं को देखते हुए युवा कांग्रेस कार्यकर्ता दीपक शर्मा ने चुनाव लड़ने मन बनाया

0
379
Panipat News/Seeing the problems of Ward-18 Youth Congress worker Deepak Sharma made up his mind to contest the elections.
Panipat News/Seeing the problems of Ward-18 Youth Congress worker Deepak Sharma made up his mind to contest the elections.
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। युवा कांग्रेस कार्यकर्ता दीपक शर्मा ने लोगों और वार्ड की समस्याओं को देखते हुए वार्ड 18 से चुनाव लड़ने मन बना लिया है। हालांकि निगम चुनाव को अभी वक्त है, लेकिन लोगों की और वार्ड समस्याएं ज्यों की त्यों है, जिनका समाधान करने के लिए दीपक शर्मा ने लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं के समाधान में जुट गए हैं।
दीपक शर्मा ने कहा कि वार्ड वासियों को साफ पानी पीने की कोई सुविधा नहीं है। वार्ड में कई सड़के काफी समय से टूटी हुई हैं, और कई सड़कें काफी समय से बनी ही नहीं। लाइट कहीं लगाई गई है और कही लगी भी नही हुई है। जिससे वार्ड वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड में आवारा और बेसहारा पशुओं की भरमार है।

लोगों की भलाई और वार्ड में काम करने के लिए लड़ना है चुनाव

दीपक शर्मा ने कहा सिर्फ चुनाव जीतना उनका मकसद नहीं हैं वो सिर्फ लोगों की भलाई के लिए और वार्ड में काम करने के लिए चुनाव लड़ना चाह रहे है। उनके चुनाव जीतने के बाद हर गली में जरूरत के हिसाब से लाइट होगी, सड़कें पक्की और मजबूत बनाई जाएंगी। हर घर में स्वच्छ पानी की व्यवस्था होगी। दीपक शर्मा ने कहा कई दशकों से रेलवे अंडरपास की समस्या का समाधान किया जाएगा। वार्ड में प्राइमरी स्कूल को अपग्रेड कराने की कोशिश करेंगें। वार्ड को सुंदर और स्वच्छ बनाए जाएगा। वार्ड के हर हर पार्क को वार्ड वासियों की कमेटी बनाकर उसकी देखरेख करवाई जाएगी। रेलवे लाइन और पावर हाउस की दीवार के साथ जो लोगों द्वारा कूड़ा डालने के लिए डंपिंग स्थान बनाया दिया गया है, उसको हमेशा के लिए समाप्त कर दिया जाएगा। दीपक शर्मा ने कहा कि यह सभी कार्य को वार्ड वासियों को साथ लेकर करेंगें।