आज समाज डिजिटल, पानीपत :

पानीपत। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अमित शर्मा ने शुक्रवार को नए पैनल अधिवक्ताओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में उन्होंने अधिवक्ताओं को लीगल ऐड केसों की पैरवी करने को लेकर कानून कायदों के बारे में अवगत कराया और उनको अधिवक्तों से मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करने के दौरान आने वाली समस्याओं को शांतिपूर्वक निपटाने का सुझाव दिया। उन्होंने अधिवक्तों को लीगल ऐड रजिस्टर में उनको दिए हुए केसों की हर तारीख की एंट्री दर्ज करने के बारे में अवगत कराया और साथ साथ यह भी कहा कि उनको दिए हुए क्रिमिनल केसों में एप्लिकेंट की सहमति से उनकी बेल जल्द से जल्द संबंधित अदालत में लगाये।

 

रिमांड के समय आरोपी को दी जाने वाली अधिवक्ता की सुविधा के बारे में अवगत कराया

इस कार्यशाला में सौरव जग्गा अधिवक्ता ने नए पैनल अधिवक्ताओ का मार्गदर्शन करते हुए राष्ट्रीय, हरियाणा तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं जैसे कि गिरफ्तारी पूर्व कानूनी सहायता, मॉडल प्रॉसिक्यूशन स्कीम, रिमांड के समय आरोपी को दी जाने वाली अधिवक्ता की सुविधा के बारे में अवगत कराया। उन्होंने अधिवक्ताओं को जागरूक करते हुए यह भी कहा कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण में आने वाले हर जरूरतमंद को कानूनी सेवाएं प्रदान करना हमारा प्रथम धर्म एवं कार्य है इसको हमें सच्ची निष्ठा के साथ पूर्ण रूप से करना चाहिए।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें :  मरीजों को बांटे फल

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने थपथपाई कैथल भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश गर्ग नौच की पीठ 

यह भी पढ़ें :  राहुल गांधी ने नहीं भाजपा नेताओं ने देश की छवि धूमिल की : कुमारी शैलजा

Connect With Us: Twitter Facebook