Secretariat Surprise Inspection : नगराधीश ने किया सचिवालय का औचक निरीक्षण
नगराधीश लघु सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के कंट्रोल रूम में सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए।
Aaj Samaj (आज समाज),Secretariat Surprise Inspection,पानीपत : उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया के दिशानिर्देशों पर नगराधीश राजेश कुमार सोनी ने मंगलवार को सवेरे जिला सचिवालय का औचक निरीक्षण कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्यालय में साफ सफाई रखने व समय पर कार्यालय पहुंचने के दिशा निर्देशदिये। इस औचक निरीक्षण में उनके साथ कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। नगराधीश ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को साफ-सफाई को लेकर निर्देश दिए की यदि अगली बार निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं मिली तो उन्हें चालान करना पड़ेगा। उन्होंने 6वीं मंजिल पर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया व वहां मिली सफाई व्यवस्था से प्रभावित होकर अधिकारियों की सराहना की।
नगराधीश के निरीक्षण में सचिवालय परिसर व टायलेट की सफाई रहे मुख्य केन्द्र
पानी का संचय हमारी प्राथमिकता
नगराधीश ने सभी तलों पर स्थित सभी टॉयलेटों, पानी की टंकियों में हो रही पानी की लीकेज के अलावा सीढ़ियों की सफाई करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पानी का संचय हमारी प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार से हो रही पानी की बर्बादी को हमें रोकना है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न सरकारी कार्यालयों के संबंधित अधिकारियों को समय पर कार्यालय पहुंचने व निष्ठा पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने इस दौरान कई स्थानों पर मिले कूड़े के ढेर, टूटे फर्नीचर का आक्शन कराने के निर्देश भी दिये, ताकि सचिवालय में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके।